HomeNewsRahul Gandhi के बाद अब Tejashwi Yadav के खिलाफ Gujarat की कोर्ट...

Rahul Gandhi के बाद अब Tejashwi Yadav के खिलाफ Gujarat की कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज

हमें फॉलो करें

Tejashwi Yadav: Rahul Gandhi के बाद अब Tejashwi Yadav के खिलाफ Gujarat की कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज राहुल गांधी के बाद अब तेजस्वी यादव के खिलाफ गुजरात की कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है…तेजस्वी पर गुजरातियों के अपमान का आरोप है

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी मामले में गुजरात के एक कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में सजा मिलने के बाद उन्हें अपनी संसद की सदस्यता तक गवानी पड़ी. अब जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी और सीबीआई के सवालों का सामना कर रहे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुश्किलें बढ़ गयी है. उनके ऊपर भी गुजरात में एक और केस दर्ज हो गया है. बताया जा रहा है कि ये केस भी मानहानी से जुड़ा हुआ है. जिसमें गुजरातियों से जुड़ा कुछ टिप्पणी किया गया था.

क्या है मामला(Tejashwi Yadav)

Gujarat Tejashwi Yadav Gujarati thug case
Credit: google

गुजरात के सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हरेश मेहता ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज कराया है. ये मुकदमा अहमदाबाद के एक अदालत में दर्ज कराया गया है. इस आपराधिक मानहानी के मुकदमे में आरोप है कि उन्होंने गुजरातियों को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘मौजूदा हालत में सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं’. व्यवसायी हरेश मेहता का कहना है कि इससे गुजरातियों की छवि पूरे देश में खराब हुई है. इसका वो विरोध करते हैं.

मेहुल चौकसी की बात करते हुए दिया था बयान

तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने पिछले महीने नीरव मोदी को लेकर आई एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरातियों पर ही विवादित टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कहा था- ‘आज देश के हालात में सिर्फ गुजराती ठग हो सकते हैं। उनके ठग को माफ भी कर दिया जाएगा। LIC, बैंक का पैसा दे दो फिर वह भाग जाएगा तो कौन जिम्मेदार होगा।

दोस्त, यार जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं, लेकिन इनका तोता पिंजरे से नहीं निकलता है। उनके इसी बयान के बाद कारोबारी हरेश मेहता ने बीते 21 मार्च को तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के खिलाफ IPC की धारा-499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत मामला दर्ज करवाया था।

अदालत ने शिकायत स्वीकार कर ली

अपर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट डी जे परमार की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता ने आइपीसी की धारा- 499 और 500 के तहत तेजस्वी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. मेहता के वकील ने कहा कि हमने सबूत के तौर पर बयान की पेनड्राइव जमा की है. अदालत ने शिकायत स्वीकार कर ली है और एक मई को इसे सत्यापित(Tejashwi Yadav) करेगी. मेहता ने यह शिकायत 21 मार्च को यादव द्वारा दिये गये बयान पर दर्ज करायी है. तेजस्वी ने कथित तौर पर कहा था, ‘मौजूदा स्थिति में केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं और उनकी धोखाधड़ी (अपराध) को माफ कर दिया जायेगा.

Also Read: Anand Mohan Released आनंद मोहन आखिरकार जेल से रिहा

Also Read: मारे गए IAS अधिकारी की पत्नी ने आनंद मोहन को रिहा करने के बिहार सरकार 

- Advertisment -
69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं