Sahara Refund Portal: आज होगा लॉन्च, जानें किस-किस का पैसा होगा वापस, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Date:

Sahara Refund Portal को आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से लॉन्च किया जाएगा। इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद सहारा निवेशकों के लिए पैसा वापसी का रास्ता खुला जाएगा। इस पोर्टल पर रिफंड का पूरा प्रोसेस होगा। इस पोर्टल के जरिए वे निवेशक अपना पैसा क्लेम कर पाएंगे जिनकी निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है।

सहारा (Sahara) के करीब 10 करोड़ निवेशकों आज यानी 18 जुलाई 2023 को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) लॉन्च करेंगे। इस रिफंड पोर्टल (वेबसाइट) की मदद से सहारा के उन निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे जिनके निवेश का टाइम पूरा हो चुका है। इस पोर्टल पर सहारा निवेशकों को रिफंड से जुड़ी हर एक जानकारी दी जाएगी। बता दें, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह कार्रवाई हो रही है।

क्या है सहारा रिफंड पोर्टल? (What is Sahara Refund Portal)

Amit Shah Will Launch Sahara Refund Portal

सहारा रिफंड पोर्टल उन निवेशकों के लिए लॉन्च किया गया है, जिन्होंने वर्षों पहले सहारा की योजनाओं में पैसा लगाया था और उसकी अवधि पूरी हो चुकी है, लेकिन उनको पैसा वापस नहीं मिला है। ये पोर्टल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार ही लॉन्च किया गया है, जिसमें सरकार से कहा गया है कि दिसंबर से पहले निवेशकों को पैसा लौटाना है।

इस पोर्टल पर सहारा के निवेशकों को उनका पैसा कैसे वापस मिलेगा, इसकी प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल के जरिए सरकार की कोशिश निवेशकों को पारदर्शी तरीके से पैसे लौटाने की है।

बता दें, सहारा निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सहकारिता मंत्रालय की ओर से 29 मार्च, 2023 को अर्जी दाखिल की गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सहारा -सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय रजिस्ट्रर को पांच हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करने को कहा था, जिसके बाद पैसा रिफंड करने के लिए ये पोर्टल लॉन्च किया गया है।

किसे मिलेगा पैसा?(Who will get the Money)

सहारा समूह के वे निवेशक जिन्होंने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किया है। उन निवेशकों को पैसा वापस दिया जाएगा।

यूपी-बिहार के सबसे अधिक लोग

याद करिए 2005 के आस-पास का दौर जब यूपी-बिहार के गली-मुहल्लों में सहारा की योजना की धूम थी। लोग अपनी गाढ़ी कमाई सहारा इंडिया में अच्छे रिटर्न के लिए जमा कर रहे थे। उन्हें क्या पता था कि एक दिन यह कंपनी उनके पैसे लौटाने से मना कर देगी।

पैसा क्लेम करने के लिए क्या करना होगा?

सबसे पहले निवेशकों को पता करना होगा कि सहारा समूह की किस समिति में पैसा लगाया है। इससे जुड़े दस्तावेजों को जमा करना होगा। सहारा एजेंट की इसमें क्या भूमिका होगी इससे जुड़ी जानकारी पोर्टल के लॉन्च होने के बाद ही पता लगेगी।

Also Read: Amit Shah Will Launch Sahara Refund Portal, मिलेगा अटका पैसा,लाखों को होगा फायदा

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

GPT-5 Launch Backfires: Users Accuse OpenAI of ‘Beige Zombie’ AI with Shrinkflation Behavior

GPT-5 Sparks Backlash: OpenAI’s latest model, GPT-5, touted as...

TVS M1-S Electric Scooter Preview: 150 km Range, 4.3 kWh Battery & Advanced Smart Tech

TVS M1-S Electric Scooter Preview: TVS has teased its...