Life Style

ये है भारत देश की First Transgender International Beauty Queen नाज जोशी की कहानी

First Transgender International Beauty Queen

First Transgender International Beauty Queen: दुनिया की पहली इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर ब्यूटी क्वीन भारत की ही हैं। नाम है नाज जोशी। नाज 7 इंटरनेशनल और 2 नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी हैं। मॉडल हैं, ट्रांसजेंडर फैशन आइकॉन भी हैं और एक फिल्म में भी भूमिका निभा चुकी हैं।

दिल्ली के एक अच्छे खाते-पीते परिवार में जन्मीं नाज को बचपन में किसी चीज की कमी नहीं थी. अपने लाडले बेटे की हर ख्वाहिश मां-बाप पूरी करने के लिए तैयार रहते थे. लेकिन 10 साल की उम्र तक आते-आते अपने ही नजरें फेर लेंगे और जिंदगी जहन्नुम बन जाएगी,ऐसा तो बच्चे ने सोचा भी नहीं होगा.

10 साल के अपने बच्चे को मां ने खुद से दूर कर दिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NAAZJOSHII (@naazjoshi)

दरअसल, नाज जब बड़ी हुई तो चाल-ढाल बदलने लगी, क्योंकि ऊपर से भले ही लड़का थीं लेकिन अंदर से एक लड़की जैसा महसूस करती थीं. जैसा हमारा समाज है, लोगों ने नाज के घरवालों को ताना देना शुरू कर दिया. बाहरवालों के साथ-साथ घरवालों का रवैया भी बदल गया. जब पता चला कि बेटा ट्रांसजेंडर है तो बेइज्जती से बचने के लिए ऐसा कदम उठाया कि नाज की जिदंगी जहन्नुम बन गई. नाज को मुंबई में रहने वाले मामा के यहां भेज दिया गया.(First Transgender International Beauty Queen)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NAAZJOSHII (@naazjoshi)

जिस मां से सिर्फ दुलार मिलता हो उस मां से हिकारत मिले, इतना ही नहीं अपने साथ रखने से भी घबराने लगे, उस बच्चे का दर्द समझना आसान नहीं है. ये किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि इंडिया की पहली ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन की सच्ची कहानी है, जिसे पढ़ कर आप भी थर्रा उठेंगे.

मामा के यहां कजिन के दोस्तों ने शारीरिक शोषण किया। फिर अस्पताल में छोड़ दिया। वहां से कुछ किन्नर इन्हें अपने साथ ले गए। उन्होंने ताली बजाकर पैसे मांगने के काम में लगा दिया। वो उससे बचीं, तो डांस बार में नाचने का काम दिया। बार डांसर से धीरे-धीरे प्रॉस्टिट्यूशन में आ गईं। फिर, फैशन डिजाइन का कोर्स करके ऋतु कुमार और ऋतु बैरी के साथ काम भी किय।

गैंगरेप का शिकार हुई नाज(First Transgender International Beauty Queen )

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Josh Talks (@joshtalkslive)

चॉल में रहने वाले मामा के लिए खुद अपना खर्च चला पाना मुश्किल था. 10 साल के मासूम को ढाबे पर काम करने के लिए लगा दिया. नाज ने सारी मुसीबतों के बीच पढ़ाई करना नहीं छोड़ा. लेकिन एक दिन जब वह ढाबे से लौटीं तो मामा का बेटा अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. नाज को भी पीने को कहा, मना करने पर कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया,जिसे पीते ही वह बेहोश हो गईं और मामा के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. दर्द से तड़प रहे 11 साल के बच्चो का मामा ने अस्पताल में भर्ती करवा कर वहीं छोड़ दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NAAZJOSHII (@naazjoshi)

फिर, सेक्स चेंज कराने की सोची तो पैसे की दिक्कत आई। इसके लिए मसाज पार्लर में नौकरी की लेकिन यहां भी मिला प्रॉस्टिट्यूशन। काफी जद्दोजहद के बाद ऑपरेशन हो सका। किन्नर से लड़की बनीं। ये जिंदगी बदल देने वाला समय था। सेक्स चेंज के बाद 2012 से अब तक 7 इंटरनेशनल और 2 नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीते हैं। अब ये फैशन शोज की शो स्टॉपर भी हैं, मैगजींस की कवर फोटो में भी।

नाज के संघर्ष की कहानी

First Transgender International Beauty Queen

अस्पताल में भर्ती नाज जोशी पर एक किन्नर(First Transgender International Beauty Queen) की नजर पड़ी तो उसे किन्नर समाज के गुरू के पास ले गए. जहां पैसे कमाने के लिए भीख मंगवाया गया, बार डांस में काम किया, सेक्स वर्कर के तौर पर काम किया. अपने कमाए हुए पैसों से 12 की पढ़ाई पूरी की. 18 साल की उम्र तक आते-आते नाज अपनी जिंदगी से तंग आ गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NAAZJOSHII (@naazjoshi)

हैरान परेशान डिप्रेशन की शिकार नाज की बातचीज फेसबुक के जरिए अपनी एक कजिन सिस्टर से हुई. जिसकी मदद से दिल्ली ने एनआईएफटी में एडमिशन हुआ. लगन की पक्की नाज ने फैशन डिजाइनिंग की डिग्री में टॉप किया. कैंपस प्लेसमेंट में डिजाइनर रितु कुमार के यहां जॉब मिल गई. नाज ने पैसे कमाए और सर्जरी करवा कर अपना जेंडर बदलवा लिया, वो अब लड़के से एक लड़की में बदल गईं.(First Transgender International Beauty Queen )

Also Read: Dream11 Winning Tips: Dream 11 पर जीतने में मदद करेंगे ये 5 टिप्स.

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp