Home Sports World Cup 2023: पाकिस्तान बाहर, इन चार टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल...

World Cup 2023: पाकिस्तान बाहर, इन चार टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग, जानें कब और कहां खेलें जाएंगे नॉकआउट मैच

273
World Cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के साथ होगी। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले ही खेल हो गया, जिसका डर था वही हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया।

सेमीफाइनल के लिए फिक्स हुई चार टीमें(World Cup 2023)

भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड(Semi-Finals of the World Cup 2023) यह वो चार टीमें हैं, जिन्होंने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। रोहित की पलटन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। भारतीय टीम ने लगातार सात मैच जीतते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की थी।

Semi-Finals of the World Cup 2023

भारत के बाद साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया था। वहीं, रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को हराते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं, न्यूजीलैंड ने करो या मरो मैच में श्रीलंका को पटखनी देते हुए अंतिम चार में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया था।

World Cup के सेमीफाइनल का शेड्यूल

भारत बनाम न्यूजीलैंड– 15 नवंबर- मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम

दूसरा सेमीफाइनल– साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया- 16 नवंबर- कोलकाता, ईडन गार्डन्स

फाइनल- 19 नवंबर, अहमदाबाद- नरेंद्र मोदी स्टेडियम


दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में नजर आई साउथ अफ्रीका(Semi-Finals of the World Cup 2023) से होगी। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर 16 नवंबर की शाम को खेला जाएगा। बता दें कि इस मेगा इवेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को होना है, जिसकी मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करेगा।

Also Read: इंटरनेशनल मैच में पहली बार हुआ बल्लेबाज टाइम आउट BAN vs SL मैच में शाकिब अल हसन ने एंजेलो मैथ्यूज का किया शिकार