Elvish Yadav Meet Up में शामिल हुई लाखों की भीड़, CM मनोहर लाल खट्टर ने किया सम्मानित

Date:

Elvish Yadav Meet Up बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 विनर एल्विश यादव ( Elvish Yadav ) ने रविवार को गुरुग्राम सेक्टर 38 के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में अपना मीटअप रखा था जिसका नाम था अभिनंदन समारोह । सोशल मीडिया पर अब इस मीटअप की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमे लाखों लोग नजर आ रहे हैं ।

Elvish Yadav Meet Up

Elvish Yadav Meet Up: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर बने एल्विश यादव (Elvish Yadav) बीते दिनों अब अपने शहर गुरुग्राम पहुंचे थे। शुक्रवार को विनर ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से मुलाकात भी की थी। वहीं आज यानी रविवार 20 अगस्त को विनर ने अपने चाहने वालों के लिए एक मीटअप रखा था।

एल्विश यादव का मीटअप(Elvish Yadav’s Meetup)

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ विनर एल्विश यादव ने रविवार को गुरुग्राम सेक्टर 38 के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में अपना मीटअप रखा था, जिसका नाम था ‘अभिनंदन समारोह’। सोशल मीडिया पर अब इस मीटअप की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमे लाखों लोग नजर आ रहे हैं ।

सीएम मनोहर लाल खट्टर भी आए नजर

इस वीडियो में देख सकते हैं एल्विश यादव हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ स्टेज पर एंट्री करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि हरियाणा सरकार 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के दिन प्रदेश स्तरीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम करेगी। प्रदेश में मेधावी युवा प्रतिभा को सम्मानित भी किया जाएगा। उसी दिन एल्विश यादव को भी विशेष सम्मान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे से दूर रहकर मजबूत समाज बनाने में योगदान की अपील की।

मीटअप में शामिल हुए 3 लाख लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव के इस मीटअप प्रोग्राम में लगभग 3 लाख से भी ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी। इस दौरान विनर के मम्मी-पापा भी नजर आए। टीवी एक्टर प्रिंस नरूला भी इस मौके पर नजर आए।

हरियाणा CM ने यूट्यूबर को किया सम्मानित

इस अभिनंदन समारोह में सीएम मनोहर लाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के दिन हरियाणा सरकार स्टेट लेवल टैलेंट हंट का कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस दौरान युवा प्रतिभा को सम्मानित किया जाएगा जिसमें एल्विश यादव को भी सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले एल्विश यादव ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की थी.

Also Read: Jia Shankar gave 4 lakh rupees to defame Manisha Rani? The actress gave a befitting reply to ‘Abhisha’ fans

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

GPT-5 Launch Backfires: Users Accuse OpenAI of ‘Beige Zombie’ AI with Shrinkflation Behavior

GPT-5 Sparks Backlash: OpenAI’s latest model, GPT-5, touted as...

TVS M1-S Electric Scooter Preview: 150 km Range, 4.3 kWh Battery & Advanced Smart Tech

TVS M1-S Electric Scooter Preview: TVS has teased its...