Umesh Pal Murder केस में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को UP पुलिस ने गुरुवार को मार गिराया। एनकाउंटर झांसी के बड़ागांव में परीछा डैम के पास STF ने किया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं।
STF की कार्रवाई के दौरान अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर वो रोने लगा। गला सूखा तो पानी मांगा और सिर पकड़कर बैठ गया।
Your one votes Power 🔥#AtiqueAhmed #Encounter#AtiqAhmed pic.twitter.com/oZCfTwg2UR
— 🅰️nkit (@ThatOldANK) April 13, 2023
24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही ये फरार थे। STF 54 दिन से लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर मार गिराया। एनकाउंटर को डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल लीड कर रहे थे। STF डीआईजी अनंत देव तिवारी ने कहा, ‘असद-मकसूद को हमारी टीम ने मार गिराया है। इनके पास से पिस्टल, रिवाल्वर और विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।’
Atique Ahemad ने पत्नी से कहा था- बेटे ने शेरों वाला काम किया है
Umesh Pal Murder में असद का नाम और CCTV फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक अहमद से नाराजगी जाहिर की थी। रोते हुए कहा था कि असद अभी बच्चा है। उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था। यह सुनने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद नाराज हो गया था।
Umesh हत्याकांड में अब तक 4 एनकाउंटर
24 फरवरी को प्रयागराज में हुए Umesh Pal Murder हत्याकांड में यूपी पुलिस अब तक 4 एनकाउंटर कर चुकी है। इससे पहले, पहला एनकाउंटर प्रयागराज में ही 27 फरवरी को अरबाज का हुआ था। अरबाज उस क्रेटा कार को चला रहा था, जिससे बदमाश उमेश पाल के घर तक पहुंचे थे। इसमें असद भी था।
एनकाउंटर के बाद Umesh Pal Murder की मां बोलीं-
Asad Ahmed son of Gangster #AtiqueAhmed killed in #Encounter by Uttar Pradesh Police. 🔥
Ek din m@r jayegaa 🎶🎶 pic.twitter.com/hR7SE6Mm60
— 𝑫𝑬𝑽𝑬𝑺𝑯 (@RealDevesh7) April 13, 2023
मेरे बेटे को सरेआम गोली मार दी। आज की कार्रवाई से हम लोगों को थोड़ी सी शांति मिली है। मेरे बेटे के हत्यारे मारे गए। ये जो 2 एनकाउंटर हुए हैं, उन्हें पाप(Umesh Pal Murder) की सजा मिली। देर है अंधेर नहीं है। योगीजी को धन्यवाद।
Also Read: Suhana Khan को मिले पहले ऐड से गदगद हुए पिता Shahrukh Khan, कहा- मेरी परवरिश का नतीजा