HomeNewsगैंगस्टर अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर:शूटर गुलाम भी ढेर,...

गैंगस्टर अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर:शूटर गुलाम भी ढेर, उमेश पाल मर्डर के 49 दिन बाद यूपी STF को कामयाबी

हमें फॉलो करें

Umesh Pal Murder केस में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को UP पुलिस ने गुरुवार को मार गिराया। एनकाउंटर झांसी के बड़ागांव में परीछा डैम के पास STF ने किया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं।

- Advertisement -

STF की कार्रवाई के दौरान अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर वो रोने लगा। गला सूखा तो पानी मांगा और सिर पकड़कर बैठ गया।

24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही ये फरार थे। STF 54 दिन से लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर मार गिराया। एनकाउंटर को डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल लीड कर रहे थे। STF डीआईजी अनंत देव तिवारी ने कहा, ‘असद-मकसूद को हमारी टीम ने मार गिराया है। इनके पास से पिस्टल, रिवाल्वर और विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।’

Atique Ahemad ने पत्नी से कहा था- बेटे ने शेरों वाला काम किया है

Umesh Pal Murder में असद का नाम और CCTV फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक अहमद से नाराजगी जाहिर की थी। रोते हुए कहा था कि असद अभी बच्चा है। उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था। यह सुनने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद नाराज हो गया था।

Umesh हत्याकांड में अब तक 4 एनकाउंटर

Atiq ahmed brother Ashraf wife
Credit: Google

24 फरवरी को प्रयागराज में हुए Umesh Pal Murder हत्याकांड में यूपी पुलिस अब तक 4 एनकाउंटर कर चुकी है। इससे पहले, पहला एनकाउंटर प्रयागराज में ही 27 फरवरी को अरबाज का हुआ था। अरबाज उस क्रेटा कार को चला रहा था, जिससे बदमाश उमेश पाल के घर तक पहुंचे थे। इसमें असद भी था।

एनकाउंटर के बाद Umesh Pal Murder की मां बोलीं-

- Advertisement -

मेरे बेटे को सरेआम गोली मार दी। आज की कार्रवाई से हम लोगों को थोड़ी सी शांति मिली है। मेरे बेटे के हत्यारे मारे गए। ये जो 2 एनकाउंटर हुए हैं, उन्हें पाप(Umesh Pal Murder) की सजा मिली। देर है अंधेर नहीं है। योगीजी को धन्यवाद।

Also Read: Suhana Khan को मिले पहले ऐड से गदगद हुए पिता Shahrukh Khan, कहा- मेरी परवरिश का नतीजा

Also Read: Karnataka Elections 2023: भाजपा ने दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों की घोषणा की, जगदीश शेट्टार पर सस्पेंस जारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं