HomeautomobileHonda CB200X 2023: लॉन्च हुई 10 साल की वारंटी के साथ ये...

Honda CB200X 2023: लॉन्च हुई 10 साल की वारंटी के साथ ये सस्ती बाइक, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

हमें फॉलो करें

Honda CB200X 2023: Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI), होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमसीआई) ने नई 2023 CB200X मोटरसाइकिल लॉन्च की है. 2023 Honda CB200X BS6 चरण 2 मानदंडों को पूरा करता है और अब OBD2 और E20 के अनुरूप है. CB200X मोटरसाइकिल Hornet 2.0 (हॉर्नेट 2.0) के साथ अपनी अंडरपिनिंग साझा करता है, जिसे हाल ही में OBD2 मानदंडों में भी अपडेट किया गया था.

- Advertisement -

इंजन डिटेल्स(Engine Details Honda CB200X 2023)

Honda CB200X में 184.40 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड मोटर है जो 8500rpm पर 17 bhp की पावर और 6000rpm पर 15.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ इस बाइक में आपको नया स्लिप और असिस्ट कल्च देखने को मिलेगा.

2023 Honda CB200X launched in India at Rs 1.47 lakh - Overdrive

सस्पेंशन के लिए गोल्डन रंग के अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनो शॉक एब्जॉर्बर को शामिल किया गया है. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सिंगल चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर में पेटल डिस्क ब्रेक दी है.

वारंटी डिटेल(Warranty Details)

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की तरफ से इस बाइक पर 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी ऑफर की जा रही है, इसी के साथ 7 साल की ऑप्शनल वारंटी का भी फायदा उठाया जा सकता है.

Honda CB200X इंजन

इसमें शार्प फेयरिंग, फुल LED हेडलाइट्स और गोल्ड-फिनिश USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स , गार्ड-माउंटेन LED टर्न इंडीकेटर्स मिलता है. 2023 होंडा Cb200X हॉर्नेट 2.0 के साथ इंजन और प्लेटफॉर्म भी शेयर करता है. इंजन की बात करें तो इसमें 184.40cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 PGM-FI इंजन मिलता है. पहले के मुकाबले ये और ईको फ्रेंडली हो गई है. जो 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 15.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

- Advertisement -

नई Honda CB200X ब्रेकिंग और सस्पेंशन

2023 Honda CB200X launched in India at Rs 1.47 lakh - Overdrive

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ डुअल पेटल डिस्क ब्रेक मौजूद है. इसके अलावा इसमें एक नया असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मौजूद है. गियर बदलने में आसानी कर देता है. साथ ही डाउन शिफ्टिंग के समय रियर व्हील को लॉक होने से बचा लेता है.

Also Read: भारत में आज लॉन्च होगी Ethanol fuel Based Car: महंगे पेट्रोलियम नहीं, खेतों में बने ईंधन से चलेगी; इसमें ब्राजील कैसे बना चैंपियन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं