Covid-19

Coronavirus News Today: पिछले 24 घंटे में 5,880 नये कोरोना संक्रमण के मामले आये, इन राज्यों में मास्क लगाना जरूरी

Coronavirus News Today

Coronavirus News Today: बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 42 कोरोना मरीज सामने आये हैं. जानें देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति…

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसने चिंता बढ़ा दी है. भारत में पिछले 24 घंटे में 5,880 नये कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किये गये हैं. इसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गयी है.

बिहार में कोरोना का हाल(Coronavirus News Today)

Coronavirus News Today

Credit: Google

बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 42 कोरोना मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही, राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 145 पहुंच गयी है. राजधानी पटना में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. यहां रविवार को 16 लोग संक्रमित मिले. वहीं, भागलपुर जिले में छह, मुंगेर, खगड़िया व वैशाली जिले में तीन-तीन, अरवल, गया, मुजफ्फरपुर, रोहतास और सीतामढ़ी में दो-दो संक्रमित पाये गये हैं. भागलपुर में एक डॉक्टर, एक नर्स और एक लैब टेक्निशियन के संक्रमित होने की सूचना है(Coronavirus News Today).

Coronavirus Cases in India

इधर बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के सभी अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल हुई. ऐसी ही मॉक ड्रिल देश के अन्य अस्पतालों में देखने को मिली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोविड-19 के 699 नये मामले सामने आये हैं जबकि संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत हो गयी है. इधर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 788 नये मामले सामने आये हैं.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 699 नये मामले

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 699 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत रही. दिल्ली(Coronavirus News Today) सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी सामने आयी है. शहर में कोविड-19 से पीड़ित चार लोगों की मौत हो गयी. हालांकि कहा गया है कि केवल एक मामले में ही कोविड-19 मृत्यु का प्राथमिक कारण था.

इन राज्यों में मास्क किया गया जरूरी

Coronavirus News Today

Credit: Google

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ऐहतियातन कदम उठाया है और अब सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. यही नहीं केरल सरकार ने भी गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों(Coronavirus News Today) से जूझ रहे लोगों के लिए मास्क जरूरी कर दिया है. पुदुचेरी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

महाराष्ट्र में 788 नये मामले सामने आये

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण(Coronavirus News Today) के रविवार को 788 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हो गयी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. आंकड़ों के अनुसार नये मामले आने के साथ ही महाराष्ट्र में अभी तक कुल 81,49,929 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और कुल 1,48,459 लोगों की इस संक्रमण से मौत होने की पुष्टि हुई है.

Also Read: Rinku Singh IPL 2023: 6,6,6,6,6… रिंकू के ‘सिक्सर पंच’ से गुजरात ढेर कैसे रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के जबड़े से छीनी जीत

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp