Moscow to Goa आ रही फ्लाइट में बम की सूचना, Jamnagar में इमरजेंसी लैंडिंग कराई

Date:

Moscow to Goa जा रहे गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट (Jamnagar Airport) पर एक इंटरनेशन फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Flight) कराई गई है. इमरजेंसी लैंडिंग इसलिए कराई गई क्योंकि फ्लाइट में बम मिलने की खबर मिली थी. ये विमान मॉस्को से गोवा आ रहा था.

मॉस्को से गोवा जा रहे विमान की जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. विमान में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया था, उसी वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिग हुई है. बताया जा रहा है कि एटीसी को एक बम वाला मेल मिला था, उस मेल से सभी हाई अलर्ट में आ गए और तुरंत पायलट को सूचित किया गया. उसके बाद गोवा जा रहे विमान को तुरंत गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया.

Moscow to Goa, emergency landings

अभी के लिए जामनगर एयरपोर्ट पर कलेक्टर पुलिस समेत बॉम्ब डिस्पोजल स्कॉड भी पहुंच गया है. विमान की तलाशी ली जा रही है, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. विमान में 200 से ज्यादा यात्री मौजूद थे. अब ये बम वाली सूचना कहां से आई थी, किसने दी थी, अफवाह थी या सच्चाई, एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं. जामनगर के एसपी ने आजतक से बात करते हुए कहा है कि पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है. बम होने की सूचना मिली थी, इसी वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. सभी यात्री एयरपोर्ट पर ही मौजूद हैं. विमान करीब रात 10 बजे लैंड किया था.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

GPT-5 Launch Backfires: Users Accuse OpenAI of ‘Beige Zombie’ AI with Shrinkflation Behavior

GPT-5 Sparks Backlash: OpenAI’s latest model, GPT-5, touted as...

TVS M1-S Electric Scooter Preview: 150 km Range, 4.3 kWh Battery & Advanced Smart Tech

TVS M1-S Electric Scooter Preview: TVS has teased its...