Site icon The Best Asian News Websites, Trending, Latest, Viral

Moscow to Goa आ रही फ्लाइट में बम की सूचना, Jamnagar में इमरजेंसी लैंडिंग कराई

Moscow to Goa, emergency landing

Moscow to Goa जा रहे गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट (Jamnagar Airport) पर एक इंटरनेशन फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Flight) कराई गई है. इमरजेंसी लैंडिंग इसलिए कराई गई क्योंकि फ्लाइट में बम मिलने की खबर मिली थी. ये विमान मॉस्को से गोवा आ रहा था.

मॉस्को से गोवा जा रहे विमान की जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. विमान में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया था, उसी वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिग हुई है. बताया जा रहा है कि एटीसी को एक बम वाला मेल मिला था, उस मेल से सभी हाई अलर्ट में आ गए और तुरंत पायलट को सूचित किया गया. उसके बाद गोवा जा रहे विमान को तुरंत गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया.

अभी के लिए जामनगर एयरपोर्ट पर कलेक्टर पुलिस समेत बॉम्ब डिस्पोजल स्कॉड भी पहुंच गया है. विमान की तलाशी ली जा रही है, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. विमान में 200 से ज्यादा यात्री मौजूद थे. अब ये बम वाली सूचना कहां से आई थी, किसने दी थी, अफवाह थी या सच्चाई, एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं. जामनगर के एसपी ने आजतक से बात करते हुए कहा है कि पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है. बम होने की सूचना मिली थी, इसी वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. सभी यात्री एयरपोर्ट पर ही मौजूद हैं. विमान करीब रात 10 बजे लैंड किया था.

Exit mobile version