Bollywood

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता का Video वायरल, घंटे भर में लाखों लोगों ने देखा

AMRUTA FADNAVISds

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का पंजाबी गाने पर डांस करते हुए Video जमकर वायरल हो रहा है। जिसे उन्होंने खुद पोस्ट किया है। इसमें उनके बोल्ड लुक और डांस को लोग काफी फंसद कर रहे हैं। महाराष्ट्र में बेजीपी के कद्दवार नेता और प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनके दिए बयान और शेयर किए वीडियो अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अब एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं। इस बार अमृता फडणवीस ने डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उनके बोल्ड लुक और डांस को लोग काफी फंसद कर रहे हैं। वहीं उन्होंने लोगों को एक चैलेंज भी दिया है।

AMRUTA FADNAVIS

घंटे भर में ही लाखों व्यूज…बोल्ड लुक की हो रही चर्चा
अमृता फडणवीस के रिलीज हुइ इस गाने को घंटे भर में ही लाखों व्यूज मिल गए। गाने के टीजर में इसे बैचलरेट एंदम ऑफ द ईयर बताया गया है। गाने के डांस के साथ उनके बोल्ड लुक की भी चर्चा है। वह अमृत काले रंग के पहनावे में एक मॉडल की तरह दिख रही हैं। अमृता फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को  Hookstep Challenge दिया है। उन्होंने लोगों को कहा हैकि वो भी इस गाने पर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट करें।

अब तक 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके


बता दें कि अमृता फडणवीस के इस गाने और डांस ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। यूट्यूब में अब तक 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने मीत ब्रोस के साथ गाने के टीजर को जारी करते हुए दावा किया था कि यह बिगेस्ट बैचलरेट एंदम ऑफ द इयर होगा। अमृता फडणवीस वैसे तो अपने आप को सोशल वर्कर और बैंकर बताती है, लेकिन सिंगिंग और डांसिंग उनको पसंद है। वो अब तक इसी तरह के सोशल मीडिया पर कई गाने रिलीज कर चुकी हैं।

पंजाबी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं डिप्टी सीएम की वाइफ

AMRUTA FADNAVISs


दरअसल, अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी रील्स बनाकर शेयर करती रहती हैं। अब इसी क्रम में उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पेज पर एक क्लिप शेयर की है। बता दें कि  6 जनवरी को उनका नया गाना ‘मूड बना लिया’ रिलीज हुआ है। इस गाने को खुद अमृता ने अपनी आवाज दी है। खास बात यह है कि अमृता ने पहली बार पंजाबी में गाना गया है। उनके गाने के बोल हैं- अज मैं मूड बणा लेया…।  जिसमें वह थिरकती नजर आ रही हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp