ICC U19 Women’s T20 World Cup: शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (U19 Women’s T20 World Cup) के अपने पहले मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है.
ICC U19 Women’s T20 World Cup:
बेनोनि के विलोमोर पार्क स्टेडियम में शनिवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 166 रन बनाए। उसकी ओर से सिमोन लोरेन्स (61 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। मैडिसन लैंड्समैन ने 32 रन बनाए। भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने 2 विकेट लिए। जबकि सोनम यादव और पार्श्वी चोपड़ा को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में भारतीय टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 170 रन बनाते हुए जीत हासिल की। श्वेता सेहरावत ने 92 ने अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी 57 गेंदों की पारी में 20 चौके शामिल थे। अफ्रीकी टीम की ओर से सेशनी नायडू, मियाने स्मिथ और मैडिसन लैंड्समैन ने एक-एक विकेट लिया।
Also Read:
साउथ अफ्रीका से मिले 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्वेता सहरावत और शेफ़ाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करके भारत को मजबूत शुरुआत दी. श्वेता सहरावत ने 57 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 92 रनों की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली.
उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 45 रनों की पारी खेली. भारत के लिये 51 टी20 , दो टेस्ट और 21 वनडे खेल चुकी शेफाली शानदार फॉर्म में दिखी । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को मनचाहे शॉट खेले.
Also Read: Action will be taken on Lionel Messi’s team! FIFA made serious allegations
अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया. वह आठवें ओवर में स्पिनर मियाने स्मिट की गेंद पर आउट हुई. वहीं, जी तृषा ने 15 और सौम्या तिवारी ने 10 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए सेशनी नायडू, मियन स्मिट और मेडिसन लैंड्समैन ने एक-एक सफलता हासिल की.