HomeNewsGopalganj Ankit Murder Case में तीन आरोपियों ने किया सरेंडर, कोर्ट में...

Gopalganj Ankit Murder Case में तीन आरोपियों ने किया सरेंडर, कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, 9 आरोपी पहले से ही जेल में बंद

Gopalganj Ankit Murder Case: गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में हुई चर्चित अंकित हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपियों ने पुलिसिया दबिश के कारण बुधवार को सीजेएम कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। वही अन्य बचे हुए आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। हालाकिं इससे पूर्व पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मंगलवार को भी पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी सोनू मियां को भी गिरफ्तार किया था।

Gopalganj Ankit Murder Case में तीन आरोपियों ने किया सरेंडर

Gopalganj Ankit Murder Case

दरअसल इस सन्दर्भ में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि लगातार पुलिस दबिश और कुर्की के भय से तीन आरोपी शहादत मियां शमशेर मियां और सुभान मियां ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बता दें कि शुक्रवार को बसडीला गांव में क्रिकेट खेलने के विवाद में अंकित कुमार की हत्या कर दी गई थी। जबकि तीन अन्य पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था। इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर 15 लोगो को नामजद किया गया था।

इसमे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को पहले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। वही मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहे थे,जिसमे सोनू मियां को पुलिस ने एक दिन पूर्व गिरफ्तार की थी। एसडीपीओ ने बताया कि इन्हें लेकर कुल 12 आरोपी जेल भेजे जा चुके है,शेष की तलाश जारी है।

11 अभियुक्तों को पुलिस जेल भेज चुकी

इसी के साथ अबतक इस हत्याकांड में 11 अभियुक्तों को पुलिस जेल भेज चुकी है, जबकि 12वें अभियुक्त लड़की नाबालिग निकली और उसे जेजे बोर्ड भेजा गया. बाकी के चार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी छापेमारी कर रही है. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फरार अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

अबतक जेले भेजे गए अभियुक्त

अंकित की हत्या में नगर थाने की पुलिस 12 आरोपियों(Gopalganj Ankit Murder Case) को जेल भ्की भेज है, जिसमें एक नाबालिक लड़की है, जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया. वहीं, शेष जेल भेजे गए 11 अभियुक्तों में बसडीला गांव के आदिल अली, मुन्ना मियां, तारा मुन्नी खातून, अकबरी खातून, मुरी मियां, अफरोज आलम, फिरोज, सोनू मियां शामिल हैं. जबकि तीन आरोपी शहादत मियां, समशेर मियां और सुभान अहमद ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है.

Also Read: Union Budget 2023: नए टैक्स सिस्टम में 7 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular