Bollywood

Rashami Desai Photo Shoot: रश्मि देसाई ने बोल्ड फोटोशूट करवाया है

Rashami Desai Photo Shoot

Rashami Desai Photo Shoot: एक्ट्रेस Rashami Desai अपने bold अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब एक बार फिर रश्मि देसाई ने अपना नया लुक इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग जहां उनकी एक्टिंग के कायल हैं वहीं दूसरी तरफ रश्मि के अंदाज का जादू भी लाखों लोगों पर चल चुका है. ऐसे में एक्ट्रेस का हर नया लुक फैंस के बीच तेजी से वायरल हो जाता है.

Rashami Desai Photo Shoot

Rashami Desai ने अपने लेटेस्ट लुक की झलक दी

rashami-desai-hot-photos

रश्मि भी इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहने की पूरी कोशिश करती हैं. वह अक्सर अपने वर्क प्रोजेक्ट्स और लुक्स की झलक फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।

Rashami Desai recently appeared

ऐसे में उनके फॉलोअर्स की लिस्ट भी लगातार बढ़ती जा रही है. अब एक बार फिर रश्मि के नए लुक ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है. इस बार एक्ट्रेस ने अपनी बोल्डनेस से लोगों के होश उड़ा दिए हैं.

Rashami Desai

नजरें Rashami Desai के अंदाज पर

Rashami Desai recently

लेटेस्ट फोटो में रश्मि व्हाइट कलर की शॉर्ट ट्यूब ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, जिसके ऊपर फेदर लेयर है। एक्ट्रेस ने अपने लुक के साथ सिल्वर कलर की हाई हील्स कैरी की थी।

Rashami Desai recently appeared

उन्होंने अपने पैर पर बने टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के सामने पोज भी दिए हैं. इस फोटो में वह लोहे की सीढ़ियों पर बैठे नजर आ रहे हैं।

rashami-desai-hot-photos

ये भी पढ़ें: Big Breaking: Rakhi Sawant arrested for using ‘objectionable language’, claims Sherlyn Chopra

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra won the hearts of fans with the latest photos, PC’s different style seen

ये भी पढ़ें: Minissha Lamba Addresses Sajid Khan As ‘Creature’ When Asked To Comment On MeToo 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp