Bollywood

Priyanka Chopra ने पहली बार बेटी Malti का चेहरा दिखाया, फैंस बोले- पापा की 2 कॉपी हैं

Priyanka Chopra Daughter photo

Priyanka Chopra Daughter Photo: प्रियंका चोपड़ा ने आखिरकार अपनी बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस का चेहरा सबको दिखा दिया है। प्रियंका हाल ही में लॉस एंजिल्स में एक इवेंट में शामिल हुई थीं, यहां से उनकी बेटी के साथ कई फोटोज सामने आए हैं। इस दौरान मालती व्हाइट टॉप के साथ क्रीम स्वेटर और मैचिंग शॉर्ट्स में बेहद क्यूट लग रही हैं।

Priyanka Chopra Daughter Photo

Priyanka Chopra Daughter Photo

Credit: Instagram

अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक रिएक्ट करते हुए कह रहे हैं कि मालती एक दम पिता निक की टू कॉपी है। जहां एक ने लिखा, ‘आखिरकार मालती की झलक देखने को मिली, वो बहुत क्यूट है’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मालती निक की तरह लगती है।’

प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा

Priyanka Chopra Daughter Photo

Credit: Instagram

प्रियंका और निक ने 22 जनवरी 2022 को सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट की थी। कपल ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वो सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने हैं। Priyanka Chopra की बच्ची का जन्म डॉक्टर द्वारा दी गई डेट से 12 हफ्ते पहले ही हो गया था।

पहली ​बार अपने बेटी के साथ नजर आई प्रियंका चोपड़ा

priyanka-chopra-malti-marie daughta

Credit: Instagram

प्री-मैच्योर डिलीवरी के कारण मालती कुछ कमजोर भी थीं। इसके लिए निक-प्रियंका ने ये फैसला किया था कि जब तक बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाती, तब तक वो अस्पताल में ही रहेंगी।

priyanka-chopra-malti-marie daughters

Credit: Instagram

Priyanka Chopra ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक

Priyanka Chopra और निक जोनस की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से है। दोनों ने 2 दिसंबर, 2018 को उदयपुर के उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी। प्रियंका और निक जोनस में 10 साल का एज गैप है।

प्रियंका ने शेयर किया मालती का मस्ती करते हुए वीडियो

Also Read: Mouni Roy ने पिंक ब्रालेट पहन दिखाया दिलकश अंदाज इस तरह स्टाइल की बिकिनी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp