Sports

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास जीता U-19 Women’s T20 World Cup

U-19 Women's T20 World Cup

U-19 Women’s T20 World Cup: भारत ने आईसीसी वूमेन्स अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. रविवार (29 जनवरी) को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. इसके साथ ही भारत यह टूर्नामेंट जीतने वाला पहला देश बन गया. भारतीय टीम की खिताबी जीत में उसके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई.

भारतीय महिला टीम ने U-19 Women’s T20 World Cup का खिताब जीत लिया. साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा  दिया. इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रनों पर ही सिमट गई थी. भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चली और शुरुआती ओवर से ही उसके विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए. भारत की ओर से टी. साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट चटकाए.

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास

भारतीय महिला टीम ने पहली बार कोई वर्ल्ड कप खिताब जीता है. इससे पहले सीनियर टीम कुछ मौकों पर फाइनल तक तो पहुंचने में सफल रही थी लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी. अब भारत की यंग ब्रिगेड नेे ये सपना साकार कर दिखाया है.

भारत के 50 रन पूरे

U-19 Women's T20 World Cup

भारतीय टीम ने अपने पचास रन पूरे कर लिए हैं. अब उसे जीत के लि 54 गेंदों में सिर्फ 19 रन की जरूरत है. सोम्या तिवारी 21 और जी. त्रिशा 9 रन पर खेल रही हैं.

टीम इंडिया बनी चैम्पियन(U-19 Women’s T20 World Cup)

U-19 Women's T20 World Cupa


भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. भारत ने 36 गेंद बाकी रहते ही आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं जी. त्रिशा ने भी 24 रनों की पारी खेली. कप्तान शेफाली वर्मा की बात करें तो उन्होंने 15 रनों का योगदान दिया.

Also Read: वनडे में नंबर-1 बना भारत- न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया..

भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए 69 रन की जरूरत

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप(U-19 Women’s T20 World Cup) जीतने के लिए महज 69 रनों का टारगेट मिला है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवरों में 68 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए रेयान मैक्डोनाल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. वहीं सोफिया स्मेल और एलेक्स स्टेनहाउस के बल्ले से 11-11 रन निकले. भारत की ओर से टी. साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं मन्नत कश्यप, सोनम .यादव और शेफाली वर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया.

Also Read: ICC T20I Player of the Year: यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp