HomeSportsICC T20I Player of the Year: यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय...

ICC T20I Player of the Year: यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज SuryaKumar Yadav

हमें फॉलो करें

ICC T20I Player of the Year: भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्‍ठ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना है। सूर्यकुमार यादव यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने हैं। स्‍काई ने साल 2022 में 187.43 के स्‍ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए।

- Advertisement -

ICC T20I Player of the Year

भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव को बुधवार को आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्‍ठ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया है। सूर्यकुमार यादव का बल्‍ले से शानदार साल रहा, जहां उन्‍होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और कीर्तिमान स्‍थापित किए।

सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में 1000 या ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बने थे। उन्‍होंने साल 2022 का अंत सबसे जयादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज के रूप में किया। सूर्या ने 187.43 के बेहतरीन स्‍ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे।

साल-2022 में T20 इंटरनेशनल के टॉप स्कोरर(ICC T20I Player of the Year)

ICC T20I Player of the Year

सूर्यकुमार साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं। उन्होंने 31 मैचों में 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए। इनमें दो सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी भी शामिल है।

- Advertisement -

ICC T20I Player of the Year

वे किसी एक साल(ICC T20I Player of the Year) में इस फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने। उनसे पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने 2021 में 26 पारियों में 1326 रन बनाए थे। वहीं, सूर्या ने 2022 में 68 टी-20 छक्के भी जड़े। जो एक साल इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा है।

टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट

ICC player of the year 2022 list

पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्या का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 189.9 रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में 239 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे तीसरे नंबर पर रहे थे। विराट कोहली 296 रन बनाकर टॉप पर थे। सूर्या ने टूर्नामेंट में 3 हाफ सेंचुरी लगाई थी।(ICC T20I Player of the Year)

Also Read: IND vs NZ 3rd ODI: वनडे में नंबर-1 बना भारत- न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, कीवियों पर तीसरी बार क्लीन स्वीप

ICC टी20 मेंस टीम ऑफ द ईयर:

Rank Player Country
1 जोस बटलर (कप्तान) इंग्लैंड
2 मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान
3 विराट कोहली भारत
4 सूर्यकुमार यादव भारत
5 ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड
6 सिकंदर रजा ज़िम्बाब्वे
7 हार्दिक पांड्या भारत
8 सैम करन इंग्लैंड
9 वानिंदु हसरंगा श्रीलंका
10 हारिस रउफ पाकिस्तान
11 जोशुआ लिटिल आयरलैंड
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं