HomeEntertainmentBollywoodKapil Sharma ने हुमा कुरैशी संग किया फ्लर्ट, ये 2 बच्चों के...

Kapil Sharma ने हुमा कुरैशी संग किया फ्लर्ट, ये 2 बच्चों के पिता हैं, कॉमेडियन बोले- उन्हें थोड़ी पता है बाप शादीशुदा

Kapil Sharma And Huma Qureshi: कपिल शर्मा ने थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. कपिल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल ने अपने फैंस से एक सवाल भी पूछा है और जो उनके सवाल का सही जवाब देगा, उसे कपिल खास तोहफा भी देंगे.

Kapil Sharma And Huma Qureshi

Kapil Sharma

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की जल्द टीवी पर वापसी होने वाली है. वो एक बार फिर अपने सुपरहिट कॉमेडी चैट शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को लेकर वापस आ रहे हैं. ऐसे में इस शो के चाहने की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और कपिल ने उनके इस एक्साइटमेंट को अपने एक लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट के जरिए और भी बढ़ा दिया है.

Kapil Sharma ने हुमा कुरैशी संग किया फ्लर्ट

huma_kapil-sixteen_nine tha kapil sharma a

कपिल शर्मा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉमेडी के लिए ही नहीं जानी जाती, बल्कि उनका फ्लर्टिंग नेचर भी खूब चर्चा में रहता है। इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो पर गैंग्स ऑफ वासेपुर की टीम पहुंची, जिसका एक वीडियो सामने आया है। प्रोमो में हुमा कुरैशी के अलावा मनोज बाजपेयी, अनुराग कश्यप और पीयूष मिश्रा नजर आ रहे हैं। जहां कपिल हुमा के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आए।

शो में कपिल ने उन्हें ‘बेबी’ कहकर फ्लर्टिंग चालू कर दी। हुमा कॉमेडिन से कहती हैं, आप अच्छे लग रहे हैं। जिसके बाद कपिल कहते हैं, ‘मुझे पता है बेबी तुम्हारे दिल में कुछ और है।’ कपिल की बात सुनकर हुमा शर्माते हुए कहती हैं, ‘ये दो बच्चों का पिता हैं। एक्ट्रेस की बातें सुनने के बाद कपिल जवाब में बोलते हैं, ‘उन्हें थोड़ी पता है की उनका बाप शादीशुदा है’

Also Read: Pathan Movie Download HD+ Free 1080p 480p, 720p | filmyzilla

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular