Bollywood

Attack on Kailash Kher पर कर्नाटक में हमला, कॉन्सर्ट के दौरान फेंकी गई बोतल पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Attack on Kailash Kher

Attack on Kailash Kher: अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले सिंगर कैलाश खेर पर एक कार्यक्रम के दौरान हमला किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में कैलाश खेर कर्नाटक में हुए हम्पी उत्सव 2022 में लाइव कॉन्सर्ट के लिए कर्नाटक पहुंचे थे।

Attack on Kailash Kher

रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को हुए कैलाश खेर के कॉन्सर्ट के दौरान दो अंजान शख्स ने सिंगर पर बोतलें फेंकी(Attack on Kailash Kher)। सिंगर पर अचानक हुए इस हमले के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और उन्होंने आरोपियों को मौके पर धर दबोचा

कन्नड़ गाना न गाने की वजह से हुआ हमला(Attack on Kailash Kher)

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर कैलाश खेर पर ने हम्पी उत्सव 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान सिर्फ हिंदी गाने ही गाए थे। उन्होंने एक भी कन्नड़ गाना नहीं गाया, जिससे भीड़ में खड़े कई लोग नाराज हुए और इसी दौरान वहां के दो लोकल लोगों प्रदीप और सुरह नाम नाम के शख्स ने सिंगर पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दी।

कई सिंगर्स कर चुके हैं इस फेस्टिवल में परफॉर्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक कैलाश खेर हम्पी फेस्टिवल में गाना गा रहे थे। इसी दौरान कैलाश से 2 लड़के कन्नड़ गाना गाने की मांग करने लगे। इसके बाद उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कैलाश पर पानी की बोतल फेंक दी। कैलाश से पहले इस इवेंट में कई सिंगर्स ने परफॉर्म किया, जैसे कन्नड़ प्लेबेक सिंगर अर्जुन, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भात। इसके अलावा इसमें बॉलीवुड से अरमान मलिक और कैलाश खेर शामिल हुए।

Kailash Kher को 2003 में मिला बॉलीवुड में ब्रेक

Attack on Kailash Kher

कैलाश की बात करें तो वो मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। उन्होंने म्यूजिक सीखने के लिए 13 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। उन्हें 2003 में आई फिल्म ‘अंदाज’ से बॉलीवुड ममें ब्रेक मिला।(Attack on Kailash Kher) इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए।

Also Read: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास जीता U-19 Women’s T20 World Cup

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp