HomeIndiaYoutuber Agastya Chauhan की सड़क हादसे में मौत, 300kmph की रफ्तार से...

Youtuber Agastya Chauhan की सड़क हादसे में मौत, 300kmph की रफ्तार से चला रहे थे बाइक

हमें फॉलो करें

Youtuber Agastya Chauhan: आज कल के नौजवानों में बाइक्स का काफी क्रेज देखने को मिलता है। बाइक के साथ युवाओं को अक्सर स्टंट करते भी देखा जाता है, जो कई बार खतरनाक साबित भी हो जाता है। बाइकर और यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की दर्दनाक मौत हो गई है। चौहान सुपरबाइक को 300 किमी/घंटा की रफ्तार से चला रहे थे, तभी वह नियंत्रण खो बैठे और डिवाइडर से टकरा गए।

- Advertisement -

Youtuber Agastya Chauhan, a YouTuber and Motorcyclist

अलीगढ़ के टप्पल के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर चौहान की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि उस वक्त अगस्त्य अपने चैनल के लिए एक वीडियो शूट कर रहे थे। हादसे में चौहान बुरी तरह घायल हो गए और कुछ देर बाद तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गई।

यमुना एक्सप्रेसवे पर 300 किमी/घंटा की रफ्तार से पहुंचने की कोशिश के दौरान हुआ भीषण हादसा, अगस्त्य की मौके पर ही मौत हो गई।

Youtuber Agastya Chauhan

Kawasaki ZX-10R, जिस पर वह सवार था, टुकड़े-टुकड़े हो गया और यहां तक कि उसका हेलमेट भी कई टुकड़ों में टूट गया। सिर में चोट लगने से सवार की मौके पर ही मौत हो गई। 25 वर्षीय देहरादून के रहने वाले थे और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग थी

बाइकर और Youtuber Agastya Chauhan की दर्दनाक मौत हो गई है. चौहान(Youtuber Agastya Chauhan) 300 किमी/घंटे की रफ्तार से सुपरबाइक चला रहे थे जब उनका कंट्रोल नहीं रहा और बाइक डिवाइडर से जा टकराई. चौहान की बाइक यमुना एक्सप्रेसवे पर अलीगढ़ के टप्पल के पास डिवाइडर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि उस समय अगस्त्य अपने चैनल के लिए वीडियो शूट कर रहा था. हादसे में चौहान बुरी तरह घायल हुआ और कुछ देर बाद ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई.

- Advertisement -

अपने बाइक राइडिंग वीडियो के लिए मशहूर यूट्यूबर अगस्त्य चौहान(Youtuber Agastya Chauhan) की 3 मार्च को यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दुर्घटना में मौत हो गई थी।

उत्तराखंड देहरादून के फेमस यूट्यूबर #ProRider1000 अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में मौत, वे यमुना एक्सप्रेसवे दिल्ली से आगरा की तरफ़ लगभग 300km की स्पीड से अपनी सुपर बाइक Z X 10 R चला रहे थे।

इस दौरान #अगस्त्य_चौहान की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। उनका हेलमेट चकनाचूर हो गया। सर पर गंभीर चोट लगने से ऑन द स्पॉट मृत्यु हो गई।
उनके यूट्यूब पर लगभग 12 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर थे।

अलीगढ़ के DIG आनंद कुलकर्णी ने कहा कि अगस्त्य अपनी Kawasaki Ninja ZX-10R की सवारी करते हुए 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने की कोशिश कर रहे थे।

Also Read: Chandra Grahan 2023: Lunar eclipse today, where will it be visible across the country

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं