Viral Video: आदिवासी युवक को नग्न कर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने वाले आरोपी घर पर चला बुलडोजर

Date:

Viral Video: मध्य प्रदेश(MP News) के बैतूल(Betul) में आदिवासी युवक की कपड़े उतरवाकर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पिटाई! मोदी जी “सबका साथ, सबका विकास” की बात करते हैं, लेकिन उनकी सरकार में ही आदिवासियों पर ही ऐसा अमानवीय अत्याचार हो रहा है! आखिर ये कब बंद होंगे?? दोषियों को कठोरतम दण्ड मिले!

मध्यप्रदेश के बैतूल(Betul) जिले में आदिवासी समाज के युवक को नग्न कर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने वाले मुख्य आरोपी चेंट उर्फ शोहराब के अवैध कब्जा कर बनाए मकान पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने बुधवार को बुलडोजर चला दिया। इस मामले में पुलिस अब तक एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है।

आदिवासी युवक को नग्न कर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने वाले आरोपी घर पर चला बुलडोजर

जानकारी के मुताबिक़, आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में साथ पर केस दर्ज किया था. जिसमे से मुख्य आरोपी चैंट उर्फ शोहराब को कल गिरफ्तार किया गया था. वहीं आज दो दो आरोपी को भोपाल से पकड़ा गया है. बताया जा रहा है दोनों इंदौर भागने की फिराक में थे. गुरुवार सुबह दोनों आरोपी को बैतूल पुलिस के हवाले कर दिया गया. बता दें मुख्य आरोपी चैट उर्फ शोहराब के आजाद वार्ड स्थित घर पहुंची पुलिस बल की टीम ने उसके अवैध घर पर बुलडोजर चलाया गया. इतना ही नहीं बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को भी हटा दिया गया है.इस मामले में सरकार सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त कारवाई कर रही हैं.

तीन महीने पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पीड़ित आदिवासी युवक आशीष परते के साथ 15 नवंबर को यह घटना हुई थी. आशीष परते को 15 नवंबर को आरोपियों ने घर से लाकर जबरदस्ती एक कमरे में बंद कर दिया । युवक को कमरे में बंधक बना लेने के बाद उसके कपड़े में उतार दिए. फिर उसे रस्सी से बाँध कर उल्टा लटका दिया. उसके बाद उसकी बेल्ट, लकड़ी, और चप्पल से पिटाई करने लगे. इतना ही इस घटना की वीडियो में भी बनाई थी . जिसके बाद आशीष परते ने आरोपियों के डर से इस घटना के बारे में किसी को नही बताया. वीडियो वायरल होने के बाद युवक के परिजनों और आदिवासी समाज ने कोतवाली थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई जिसकी जांच जारी है.

एक आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रकरण में एक आरोपी मो. सौहेल पिता मो. सलीम कपूर उम्र 29 साल निवासी पटेल वार्ड मुलताई की गिरफ्तारी की गई है अन्य आरोपियों की तलाश हेतु टीम रवाना की गई है। बुलडोजर से ढहाया गया मकान पुलिस के मुताबिक आरोपी सोहराब उर्फ चैंट एवं उसके साथियों द्वारा जिस स्थान पर घटना कारित की गई, उस स्थान पर चैंट रहता था एवं उसके द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। आरोपी चैंट पूर्व में भी आपराधिक गातिविधियों में लिप्त रहा है। अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा पाए जाने से प्रशासन द्वारा आरोपी का अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटाया गया।

Suggested Read: Rann Utsav: Gujarat’s Annual White Desert Carnival

बुलडोजर से ढहाया गया मकान(Viral Video)

पुलिस के मुताबिक आरोपी सोहराब उर्फ चैंट एवं उसके साथियों द्वारा जिस स्थान पर घटना कारित की गई, उस स्थान पर चैंट रहता था एवं उसके द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। आरोपी चैंट पूर्व में भी आपराधिक गातिविधियों में लिप्त रहा है। अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा पाए जाने से प्रशासन द्वारा आरोपी का अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटाया गया।

यह है पूरा मामला(This is the whole matter)

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बांसपानी निवासी आशीष पिता देवी सिंह परते उम्र 24 साल ने पुलिस में मंगलवार की देर शाम शिकायत दर्ज कराई कि 15 नवम्बर दोपहर 2 बजे उसे रिंकेश चौहान उसे अपनी मोटर साइकिल से बैतूल घूमने के बहाने लेकर आया था। इसके बाद चैंट उर्फ शोहराब हुसैन के घर ले गया जहां पर चैंट सहित चार-पांच लडक़े और थे। चैंट ने पीडि़त को बोला कि तुझे हफ्ता देना पड़ेगा। तू दादा बन रहा है इसके बाद उसके निवस्त्र कर हाथ-पैर बांधकर छत से लटकाकर उसकी बेरहमी से बेल्ट, फावड़े के बेसे से पिटाई की। पीडि़त का यह भी कहना है कि एक लडक़ा मारपीट कर वीडियो भी बना रहा था

Also Read: Best Places in India to Visit in February: फरवरी में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related