Union Interim Budget 2024: Budget 2024 LIVE: केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman), राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
Union Interim Budget 2024
बजट भाषण 2024:
केंद्रीय बजट भाषण देश की संसद में सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था. जो नए संसद भवन में उनका पहला भाषण था.
बजट की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखें?
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण आप दूरदर्शन (डीडी) न्यूज के साथ-साथ यूट्यूब चैनल और प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की वेबसाइट पर देख सकते है.
बजट भाषण आप संसद के ऑफिसियल चैनल Sansad TV पर भी लाइव देख सकते है. साथ सभी सम्बंधित यूट्यूब चैनलों पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जायेगा. Sansad TV और प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) का लिंक आपको नीचे मिल जायेगा.
Union Minister of Finance and Corporate Affairs Nirmala Sitharaman along with Ministers of State Dr Bhagwat Kishanrao Karad and Pankaj Chaudhary and senior officials of the Ministry of Finance called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union… pic.twitter.com/o2UrUCRuaH
— ANI (@ANI) February 1, 2024
#BudgetWithTOI | लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री #निर्मलासीतारमण(Nirmala Sitharaman) ने कहा, “जब गरीब विकास प्रक्रिया में सशक्त भागीदार बन जाते हैं, तो उनकी सहायता करने की सरकार की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है।”
Also Read: Saraswati Puja 2024: जानें तिथि, समय, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व
#BudgetWithTOI | “When the poor become empowered partners in development process, government’s power to assist them increases manifold”, says Finance Minister #NirmalaSitharaman as she presents Modi government’s last budget ahead of Lok Sabha polls
Watch #Budget2024 LIVE here… pic.twitter.com/BOJwsDxxtI
— The Times Of India (@timesofindia) February 1, 2024
आज का वित्तमंत्री का क्या है पूरा शेड्यूल:
- सुबह 8.15 बजे बजट टीम के साथ फोटो शूट
- वित्तमंत्री सुबह 8.45 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगी.
- वित्तमंत्री सुबह 9.15 बजे संसद पहुंचेंगी
- सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी
- उसके बाद बजट 2024 सुबह 11 बजे पेश किया जायेगा.
वित्तमंत्री के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड:
सीतारमण लगातार छठा बजट पेश किया. इससे पहले उन्होंने पांच पूर्ण बजट पेश कर चुकी है. यह उनके कार्यकाल का पहला अंतरिम बजट है. वह इस मामले में मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी. चिदंबरम और यशवंत सिन्हा जैसे नेताओं को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने लगातार पांच बजट पेश किये है.