Home Uncategorized RR vs RCB Eliminator Live Score: Reyan Prag हुए Bold आउट, राजस्थान...

RR vs RCB Eliminator Live Score: Reyan Prag हुए Bold आउट, राजस्थान को लगा पचवा झटका

191
RR vs RCB Eliminator Live Score

RR vs RCB Eliminator Live Score: IPL 2024 का एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के बीच है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।आरसीबी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।(RR vs RCB Eliminator Live Score)

आरसीबी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स(RR) की तरफ से आवेश ने तीन विकेट झटके, जबकि आर अश्विन को दो सफलता मिली। आरसीबी की तरफ(RR vs RCB Eliminator Live Score) से सबसे ज्यादा रन रजत पाटीदार (34) रन बने। विराट कोहली के बल्ले से 33 रन निकले, जबकि महिपाल लोमरोर ने 32 रन बनाए। राजस्थान की शानदार गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग भी शानदार रही। रोवमैन पॉवेल ने 4 शानदार कैच लपके।

RR vs RCB Live Score: राजस्थान को पराग और हेटमायर का सहारा

 चार विकेट गिरने के बाद राजस्थान रॉयल्स को रियान और हेटमायर का सहारा है। रियान 25 और हेटमायर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 126/4

Also Read: Royal Challengers Bangalore qualifies for playoffs, Chennai’s journey ends