Home News Rashmi Varma Viral Photo: भाजपा महिला विधायक की ‘आपत्तिजनक’ तस्वीरें वायरल

Rashmi Varma Viral Photo: भाजपा महिला विधायक की ‘आपत्तिजनक’ तस्वीरें वायरल

683
Rashmi Varma Viral Photo MLA

Rashmi Varma Viral Photo: बिहार के चंपारण जिले के नरकटियागंज से महिला भाजपा विधायक रश्मि वर्मा सोशल मीडिया पर अपनी ‘आपत्तिजनक’ तस्वीरें वायरल होने से ‘स्तब्ध’ रह गईं। कथित तस्वीरों में वह अपने पुराने सहयोगी संजय सारंगीपुर के साथ नजर आ रही थीं।

Rashmi Varma Viral Photo

बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को राजधानी पटना से बंदूक की नोंक पर अगवा कर लिया गया।

Rashmi Varma Viral Photo

Rashmi Varma Viral Photo: बिहार की एक महिला बीजेपी विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज से बीजेपी की विधायक रश्मि वर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरें वायरल होने के बाद जिले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. वायरल तस्वीर में विधायक एक शख्स के साथ आपत्तिजनक हाल में दिख रही हैं.

पूर्व परिचित है आरोपी

पुलिस को दिए आवेदन में विधायक रश्मि वर्मा ने कहा है कि मोतिहारी शहर के जिला स्कूल के पास संजय सारंगपुरी कई दिनों से मेरा पीछा कर रहे थे। वह मेरे पूर्व परिचित हैं।

मंगलवार को जब मैं विधानसभा से बाहर निकली तो जरूरी काम के नाम पर संजय ने मुझे अपनी गाड़ी में बुलाया।

गाड़ी में बैठते ही तानी बंदूक

गाड़ी में बैठते ही उन्होंने मेरे सिर पर बंदूक तान दिया। संजय सारंगपुरी की उस गाड़ी में एक चालक भी था। दोनों ने मिलकर मुझे पटना से मोतिहारी जबरन लेकर आए(Rashmi Varma Viral Photo)।

BJP-MLA-Rashmi-Varma-Viral-Pics

मोतिहारी लाने के बाद उन्होंने मेरे परिजनों से दो करोड़ की रंगदारी मांगी। साथ ही, रंगदारी नहीं देने पर उन्हें और उनके स्वजनों की हत्या करने की धमकी भी दी।

घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों पर फायरिंग

हालांकि, कुछ देर बाद परिवार के कुछ लोग उन्हें खोजते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। इस बीच संजय के स्वजन और परिचित लोग भी वहां आ गए और मेरे परिजनों के ऊपर फायरिंग करने लगे। इस बीच मेरे परिवार के लोगों के आने के बाद परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे।

संजय सारंगपुरी ने भी दर्ज कराई FIR

विधायक की ओर से दिए आवेदन के बाद अगरवा निवासी संजय सारंगपुरी ने भी नगर थाने में आवेदन देकर विधायक रश्मि वर्मा, उनके बेटे अंशु कुमार, नौकर छोटू और चालक जितेन्द्र पर घर में घुसकर तीन लाख के गहनों की लूटपाट, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी है।

Rashmi verma viral image

नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विशव मोहन चौघरी ने बताया है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।(Rashmi Varma Viral Photo)

Also Read: Jad Hadid-Akanksha Puri Kiss: जद हदीद और आकांक्षा पुरी एक बार फिर हुए लिपलॉप वीडियो देख भड़क गए लोग