Home International Seema Haider- पाकिस्तानी सीमा हैदर ने लगाई मदद की गुहार, QR Code...

Seema Haider- पाकिस्तानी सीमा हैदर ने लगाई मदद की गुहार, QR Code साझा कर पैसों की मांग?

403
Seema Haider-demanded-money-by-sharin.
Credit: hindi.filmibeat.com

Seema Haider: सीमा हैदर कई कारणों से खबरों का हिस्सा हैं और कहा जा रहा है कि वो इस वक्त अपना घर बनवा रही हैं। देखने वाली बात होगी कि कब तक वो इस काम को पूरा करवा पाती हैं। अब पाकिस्तानी सीमा हैदर ने हिंदुस्तानियों से मदद मांगी है और कुछ ऐसा कर डाला है जिसपर यकीन करना मुश्किल है।

दरअसल उन्होने सोशल मीडिया अपना बैंक का क्यू आर कोड साझा किया है। उन्होने इस तरह से लोगों से मदद मांगी है और कुछ पैसों को लेकर उम्मीद रख रही हैं। फेसबुक पर अपने एकाउंट का QR CODE साझा करते हुए उन्होने लिखा मदद की मांग की है।

पाकिस्तानी Seema Haider ने लगाई मदद की गुहार, QR Code

सीमा हैदर ने इस पोस्ट के साथ लिखा है, ”प्लीज हेल्प मी।” इसके साथ उन्होने टूटे हुए दिल की तस्वीर वाला इमोजी लगाया है और सीमा सचिन लिखा हुआ है। सीमा हैदर की जो कुछ मदद मिलती है तो वो उसका स्क्रीन शॉट भेजती हैं और लोगों का शुक्रिया अदा करती हैं।

पाकिस्तानी सीमा हैदर ने लगाई मदद की गुहार, QR Code साझा कर पैसों की मांग Seema Haider demanded money by sharin

जब इस QR CODE को स्कैन करोगे तो इसमें Arshad नाम लिखकर आएगा। (हम ये पुष्टि नहीं करते हैं कि ये अकाउंट सीमा हैदर और सचिन की ही है।) सीमा हैदर और सचिन मीणा के ढेरों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

लोग लगातार सीमा पर प्यार लुटा रहे हैं और कहा जाता जा रहा है कि सीमा को लोग पसंद कर रहे हैं। सीमा हैदर का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है जिसमें वो अपने घर को बनाने में मदद करती हुईं दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वो हथौड़े से ईंट तोड़ती हुईं नजर आ रहीं थीं।

सीमा हैदर पबजी से सचिन के प्यार में पड़ीं थीं और इसके बाद वो भारत आ गईं थीं। हालांकि वो गैरकानूनी तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आईं थीं लेकिन किसी को ये नहीं पता कि ऐसा वो कैसे कर पाईं। फिलहाल कोर्ट ने अभी तक उनको लेकर किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया है।

Also Read: Elvish Yadav Bollywood Debut के लिए तैयार हैं, विदेश में हो रहा है शूटिंग हीरोइन कौन है उनकी आइये देखे ?