International

Pakistan Mosque Blast पेशावर की शिया मस्जिद में बम धमाका, 29 पुलिसकर्मियों की मौत,120 घायल

Pakistan Mosque Blast

Pakistan Mosque Blast के पेशावर शहर के क़िस्सा ख़्वानी बाज़ार इलाक़े में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के दौरान एक शिया मस्जिद में हुए धमाके में कम से कम 56 लोगों की मौत हुई है.

Pakistan Mosque Blast

ये धमाका क़िस्सा ख़्वानी बाज़ार की गली कूचा-ए-रिसालदार में शिया मुसलमानों की जामा मस्जिद में हुआ.

लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम ने बीबीसी को बताया है कि इस घटना में 56 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि धमाके में 194 लोग ज़ख़्मी हैं जिनमें से तक़रीबन 10 की हालत नाज़ुक है.

पाकिस्तान के पेशावर शहर में पुलिस लाइन्स में बनी मस्जिद के अंदर धमाका हुआ है। ये फिदायीन हमला बताया जा रहा है। लोकल मीडिया खैबर न्यूज के मुताबिक, अब तक 29 पुलिसकर्मियों(Pakistan Mosque Blast) की मौत हो गई है। 120 लोगों के घायल होने की खबर है। इसमें से 90 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी ने इलाके को घेर लिया है। इसके करीब ही आर्मी की एक यूनिट का ऑफिस भी है। पुलिस लाइन्स में मौजूद लोगों का कहना है कि ब्लास्ट(Pakistan Mosque Blast) काफी ताकतवर था और इसकी आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाके के बाद धूल और धुएं का गुबार देखा गया।

Also Read: Biden took top secret files to private home: 20 sets of 8-year-old..

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp