HomeEntertainmentNew Year के जश्न से पहले दोस्तों के साथ Dubai में अजय...

New Year के जश्न से पहले दोस्तों के साथ Dubai में अजय देवगन की बेटी Nysa Devgan। तस्वीरें देखें

Nyasa Devgn Video: अजय देवगन (Ajay Devgan) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nyasa Devgan) इस वक्त दुबई में न्यू ईयर का जश्न मना रही हैं. हाल ही में न्यासा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीनए साल के जश्न से पहले दोस्तों के साथ दुबई में अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन। तस्वीरें देखेंडियो में वो अपने दोस्तों के साथ किसी पार्टी में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. पार्टी में उनके साथ उनके दोस्त ओरहान अवतरमणि और तानिया श्रॉफ भी नजर आए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ न्यासा का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollyWood Images (@bollywoodimg)

दरअसल न्यासा का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है. वीडियो में न्यासा स्लिट और प्रिंटेड वर्साचे टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट पहने हुए अपने दोस्त तानिया के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं तानिया डांस के साथ अपनी ड्रिंक एंजॉय करती हुई भी नजर आई. वीडियो सिर्फ पांच ही सेकेंड का है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि तानिया काफी टाइम से ‘तड़प’ एक्टर अहान को डेट कर रही हैं.

ओरहान ने शेयर की थी तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollyWood Images (@bollywoodimg)

वहीं इससे पहले ओरहान अवतरमणि ने इस वेकेशन की कुछ और तस्वीरें भी शेयर की थी. इन तस्वीरों में उनके साथ अहान शेट्टी और उद्यमी वेदांत महाजन भी दिखाई दिए थे. इसके अलावा ओरहान ने फ्लाइट की भी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें न्यासा पासपोर्ट और ड्रिंक के साथ पोज दे रही थी.

स्विट्जरलैंड में पढ़ाई कर रही हैं न्यासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollyWood Images (@bollywoodimg)

Read More: Ajay Devgan और Kajol की बेटी Nysa Devgan के कुछ फोटोज एक बार फिर सामने

बता दें कि 19 साल की न्यासा ने हाल ही में सिंगापुर के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है और स्विट्जरलैंड में अपनी आगे की पढ़ाई कर रही हैं. वहीं न्यासा के पिता अजय देवगन की मानें तो उन्होंने अभी तक उनसे इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वो फिल्मों में काम करना चाहती हैं. बता दें कि न्यासा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस है. जहां हर दिन उनकी वीडियोज और फोटोज वायरल होती रहती हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular