News

Nepal PM: चीन में नेपाल के उप प्रधानमंत्री को हार्ट अटैक, आइसीयू में भर्ती; हालत खतरे से बाहर

Nepal PM DPM Shrestha unwell, receiving ICU treatment

Nepal PM: नेपाल के उप प्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ (Narayan Kaji Shrestha) को चीन यात्रा के दौरान गुरुवार को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने कहा कि गुरुवार सुबह नारायण काजी श्रेष्ठ को दो घंटे तक सीने में दर्द होने के बाद पेकिंग यूनियन मेडिकल कालेज अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय मेडिकल सेवाओं के आपात कक्ष में भर्ती कराया गया।

Nepal PM: चीन में नेपाल के उप प्रधानमंत्री को हार्ट अटैक

नेपाल के उप प्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ (Narayan Kaji Shrestha) को चीन यात्रा के दौरान गुरुवार को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपप्रधानमंत्री वर्तमान में पेकिंग यूनियन मेडिकल कालेज अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई (आइसीयू) में भर्ती हैं। अस्पताल ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है।

गुरुवार सुबह नारायण काजी श्रेष्ठ को दो घंटे तक सीने में दर्द होने के बाद पेकिंग यूनियन मेडिकल कालेज अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय मेडिकल सेवाओं के आपात कक्ष में भर्ती कराया गया।- अस्पताल

सोमवार को चीन रवाना हुए थे नारायण काजी

Nepal PM DPM Shrestha unwell, receiving ICU treatment

बेल्ट एंड रोड फोरम में भाग लेने के दौरान नेपाल के उप प्रधानमंत्री के सीने में दर्द हुआ। नारायण काजी गुरुवार को चीन के अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले थे। बीमार होने के बाद बैठक निरस्त कर दी गई। नारायण सोमवार को चीन के लिए रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ेंः BRI से अलगाव की कोशिशों पर चीन ने पश्चिम को चेताया, 100 अरब डॉलर से अधिक के वित्तपोषण का किया वादा

ICU में खतरे से बाहर हैं श्रेष्ठ

अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस दौरान उनको एक स्टेंट भी लगाया गया है। अस्पताल ने बताया कि नेपाली उप प्रधानमंत्री काजी श्रेष्ठ फिलहाल निगरानी और उपचार के लिए मेडिकल आईसीयू में भर्ती हैं। हालांकि, उनकी स्थिति पूरी तरह से स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।

Also Read: Mutual Funds में SIP या Lumpsum क्या है, आपके लिए क्या सही है, समझें दोनों के फायदे और नुकसान

हाल ही में नेपाली पीएम ने की थी चीन की यात्रा

मालूम हो कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हाल ही में चीन की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की थी। इस दौरान चीनी राष्ट्रपति ने सीमा पर बुनियादी ढांचा संपर्क और पारगमन परिवहन सहयोग सुविधा प्रदान कर नेपाल को बदलने में सहायता करने का भरोसा दिया था।

पिछले वर्ष दिसंबर में प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अगुआई वाली चीन समर्थक नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मा‌र्क्सवादी-लेनिनवादी) से दूरी बनाने वाले प्रचंड भारत और अमेरिका की यात्रा के बाद चीन पहुंचे थे।

Also Read: New Car का इंश्योरेंस कराते समय No Claim Bonus लेने के लिए फॉलो करें ये स्टेप, कम प्रीमियम में हो जाएगा काम

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp