Naatu Naatu For Oscars: फिल्म RRR के गाने ‘Naatu Naatu’ को 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Nominations 2023) में नॉमिनेट किया गया है. जिसके लिए डायरेक्टर एस एस राजामौली ने खुशी जाहिर की है.
View this post on Instagram
ऑस्कर 2023 के फाइनल नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इसमें भारतीय फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस गाने को एम एम कीरवानी ने कंपोज किया है। पिछले दिनों नाटू-नाटू गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी का अवॉर्ड अपने नाम किया था। जबकि क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में RRR ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड(Naatu Naatu For Oscars) जीता था।
मेकर्स ने ऑफिशियल हैंडल पर जाहिर की खुशी(Naatu Naatu For Oscars)
RRR ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘हमने इतिहास बनाया है। ये बताते हुए हमें गर्व है कि नाटू-नाटू 95वें एकेडमी अवॉर्ड की बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।’
राजामौली ने जाहिर की खुशी(Oscars 2023 Nominations)
एस एस राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसपर उन्होंने अपनी खुशी जाहिए करते हुए गाने से जुड़े लोगों को थैंक्यू बोला है. राजामौली ने लिखा कि, ‘मैं बस अब और कुछ नहीं मांग सकता..इस वक्त में तारक और चरण से भी ज्यादा एनर्जी लगाकर नाटू-नाटू (Naatu Naatu For Oscars)कर रहा हूं..वहीं प्रेम मास्टर को थैंक्यू बोलते हुए उन्होंने लिखा कि आपका गाने के लिए योगदान बहुत ही सराहनीय है…आपको मेरा पर्सनल ऑस्कर जाता है…’
RRR को विदेश में भी मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी
RRR सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही सुपरहिट नहीं थी, बल्कि क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को खूब सराहा। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे, जबकि अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आए। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसे विदेश में भी काफी पॉपुलैरिटी मिली। अमेरिका और जापान में इस फिल्म को सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
Also Read: Minissha Lamba Addresses Sajid Khan As ‘Creature’ When Asked To Comment On MeToo