Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत बाद कई जिलों में धारा 144, पूरे प्रदेश में अलर्ट

Date:

Mukhtar Ansari Death: बांदा: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की मौत,मुख्तार अंसारी को गंभीर हालत में लाया गया था, बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 हुई लागू। मुख्तार अंसारी की गुरुवार की शाम हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई। बांदा जेल में बंद मुख्तार की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी ने दम तोड़ दिया। मुख्तार अंसारी की मौत बाद यूपी के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं पूरे प्रदेश में अलर्ट है

मुख्तार अंसारी कहा का रहने वाला था?(Where was Mukhtar Ansari from)

इस सरकार को दिक्कत ही ये है की किसी गरीब का भला क्यों हो रहा है ? और इन कंघियो को भी यही दिक्कत है. ये दोनों ही खुद तो किसी का भला कर नही सकते है और ये कंघी सरकार तो बनी ही गरीबोँ और दलितों के शोषण के लिए है तो इनसे किसी का भला कैसे देखा जाये. तुम खुद तो ना करो लेकिन जो कर रहा है उसको तो ना रोका जायें. माफिया डॉन मुख्तार अंसारीगरीबों के लिए मसीहा था इन लोगो से देखा नही गया

करीब दो दशक पहले की बात है। एक बार एक विधवा औरत अपने बेटी के शादी के लिए मुख्तार अंसारी के घर जिसको फाटक कहा जाता है, वहां पहुंची। मुख्तार अंसारी की निगाह गेट पर खड़ी उस औरत पर पड़ी। मुख्तार ने उन्हे बुलाया और पूछा क्या परेशानी है। उन्होने बताया हमारी बेटी की शादी की तारीख तय है लेकिन पैसे नही है। मैं एक दिन और आई थी लेकिन कोई दिखा नही और मै चली गई। आज फिर आई हूँ।

मुख्तार ने अपने बड़े भाई अफजाल अंसारी को बुलाया और कहां कि कोई कैसे आकर यहां से वापस चला जा रहा है। देखिए इनकी बेटी की शादी है, आप पूरा इंतजाम कर दीजिए। अफजाल अंसारी ने पूरी व्यवस्था की और शादी के दिन वहां रहे भी। यह महज एक किस्सा है। ऐसी हजारों कहानियां है मदद की।

Mukhtar Ansari Death

मुख्तार अंसारी के परिवार ने इस देश के लिए शहादत दी है। मुख्तार अंसारी के दादा डा.मुख्तार अहमद अंसारी लंदन में डाक्टर थे। गांधीजी और नेहरू जी के कहने पर वहां से आकर देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े। लंदन के जिस हास्पिटल में वह डाक्टर थे वहां के एक वार्ड का नाम आज भी उनके नाम पर है। उनका देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कद इतना बडा़ था कि 1927 के राष्ट्रीय अधिवेशन में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने।

मुख्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर उस्मान को देश के बंटवारे के समय मोहम्मद अली जिन्ना ने कहा कि आप पाकिस्तान में चले आइए हम आपको पाकिस्तान की सेना का जनरल बना देंगें लेकिन ब्रिगेडियर उस्मान ने कहा कि मैं भारत मां का बेटा हूं, यहीं शहीद हो जाऊंगा लेकिन पाकिस्तान हरगिज नही आऊंगा। ब्रिगेडियर उस्मान के बहादुरी और शहादत के किस्से कौन नही जानता। जब वह पाकिस्तानी सेना से लड़ते शहीद हुए तो भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने उनकी अर्थी को कंधा दिया था।

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के दरवाजे पर जो भी गरीब इंसान शादी ब्याह, दवा, पढ़ाई के लिए मदद मांगने गया कभी निराश नही हुआ। किसी से जाति, धर्म और मजहब के बारे में नही पूछा गया कभी। सबकी मदद हुई।

कौन थे मुख्तार अंसारी?(Who was Mukhtar Ansari)

60 वर्षीय गैंगस्टर(Mukhtar Ansari Death) से नेता बने मुख्तार अंसारी, मऊ सदर सीट से पांच बार पूर्व विधायक थे और 2005 से उत्तर प्रदेश (UP) और पंजाब में सलाखों के पीछे हैं। उनके खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले लंबित हैं। उन्हें सितंबर 2022 से आठ मामलों में यूपी की विभिन्न अदालतों द्वारा सजा सुनाई गई थी और वह बांदा जेल में बंद थे।

Mukhtar ansari Death: मुख्‍तार की मौत पर योगी के मंत्री ने क्‍या कहा?

Mukhtar ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, “लोग जो संदिग्ध मौत की बात कहते हैं, वो जांच का विषय है। जांच में सत्यता के आधार पर बयान करना चाहिए। आज के दिन विज्ञान पर भरोसा करना चाहिए। फॉरेंसिक रिपोर्ट पर ही विश्वास किया जा सकता है…किसी की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।”

Mukhtar Ansari Death: 5 डॉक्टर्स का पैनल करेगा मुख्तार के शव का पोस्टमॉर्टम, बेटे ने दी जानकारी

मुख्तार अंसारी का दूसरा बेटा उमर अंसारी(Mukhtar Ansari Death) पिता की मौत की सूचना के बाद रात दो बजे के करीब बांदा पहुंचा। इस दौरान उसने कहा कि अस्पताल प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि शव का पोस्टमार्टम आज सुबह किया जाएगा। बताया गया है कि पांच डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा।

Mukhtar Ansari को काली बाग में किया जाएगा सिपुर्दे खाक

मुख्तार अंसारी के परिवार का गाजीपुर के काली बाग में कब्रिस्तान है। वहीं पर मुख्तार अंसारी को भी सिपुर्दे खाक किया जाएगा।

Also Read: गैंगस्टर अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर:शूटर गुलाम भी ढेर

मुख्तार अंसारी को जहर दिया गया था?

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने आरोप लगाया कि उन्हें जेल में धीमा जहर दिया गया था , जिनकी शुक्रवार तड़के उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों ने इस आरोप से इनकार किया है।

मुख्तार अंसारी पर कितने मुकदमे दर्ज हैं?

मुख्‍तार अंसारी पर हत्‍या, हत्‍या के प्रयास(Mukhtar Ansari Death), धमकी, धोखाधड़ी और कई अन्‍य आपराधिक कृत्‍यों में कुल 65 मामले दर्ज थे. इनमें से 18 मामले हत्या के थे. उसके खिलाफ लखनऊ, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, मऊ, आगरा, बाराबंकी, आजमगढ़ के अलावा नई दिल्‍ली और पंजाब में भी मुकदमे दर्ज थे.

मुख्तार अंसारी को कब जेल हुई थी?

2005 से जेल में बंद, गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी को 65 से अधिक आपराधिक मामलों का सामना करना पड़ा, जिनमें से अधिकांश हत्या, जबरन वसूली और असामाजिक गतिविधियों के लिए थे, जो उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई जिलों में दर्ज किए गए थे।

सांस्थानिक हत्या:शहाबुद्दीन साहेब, अतीक,अशरफ,मुख्तार अंसारी

मई 2021: सीवान के शहाबुद्दीन साहेब का दिल्ली के अस्पताल में सांस्थानिक हत्या

अप्रैल 2023: अतीक अहमद और भाई अशरफ की अस्पताल के बाहर सांस्थानिक हत्या

मार्च 2024: हार्ट अटैक का हवाला देकर मुख्तार अंसारी की सांस्थानिक हत्या

Also Read: अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

GPT-5 Launch Backfires: Users Accuse OpenAI of ‘Beige Zombie’ AI with Shrinkflation Behavior

GPT-5 Sparks Backlash: OpenAI’s latest model, GPT-5, touted as...

TVS M1-S Electric Scooter Preview: 150 km Range, 4.3 kWh Battery & Advanced Smart Tech

TVS M1-S Electric Scooter Preview: TVS has teased its...