HomeNewsMuharram: 11 हजार वोल्ट के तार से झुलसे 11 युवक:गोपालगंज में बिना...

Muharram: 11 हजार वोल्ट के तार से झुलसे 11 युवक:गोपालगंज में बिना सूचना दिए निकाला था मुहर्रम जुलूस, 200 लोग हुए थे शामिल

हमें फॉलो करें

Muharram: गोपालगंज में शुक्रवार सुबह 9 बजे मुहर्रम के जुलूस के दौरान हाईटेंशन वायर के संपर्क में आने से 11 युवक करंट से झुलस गए। सभी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां से 7 युवकों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया, जबकि चार अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती हैं, जो खतरे से बाहर हैं।

- Advertisement -

गोपालगंज में बिना सूचना दिए निकाला था मुहर्रम(Muharram) जुलूस,

muharram Gopalganj Bihar

हरपुर पंचायत के हरपुर गांव में जो जुलूस के दौरान बिजली से 10 लड़के घायल हुए थे ..मुझे जैसे ही जानकारी मिली मैं सुबह के 8 , 30 में हॉस्पिटल पहुंच कर जिला प्रशासन और हॉस्पिटल प्रशासन से बात कर बेहतर इलाज करने के अपील की थी हॉस्पिटल प्रशासन से बहुत बेहतर तरीका से घायलों का इलाज किया जिससे घायल हुए लड़के बिल्कुल ठीक है अल्लाह सूकर है साथ ही साथ जब करेंट लगने की बात डॉक्टर Rahmat Ali और डॉक्टर Sanaul Mustafa सर को लगी वो लोग भी हॉस्पिटल पहुंच कर सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर के साथ मिल के बच्चो का बेहतर इलाज किया अभी सारे बच्चें ठीक है .अपलोगो की दुवाओं के वजह से…

muharram Gopalganj

घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के धर्म चक और हरपुर गांव के बीच की है। हादसे में हरपुर गांव निवासी जियाउल अली, नौशाद अली, अल्ताफ मियां, आशिक अली, इकबाल अली, मेंहदी आलम, सैफ अली, सुहैल अली, लक्की अली, तौकीर अली व एक अन्य शामिल हैं।

Also Read: Bigg Boss OTT 2: ‘एंजेल-डेविल’ टास्क के दौरान मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे की लड़ाई शारीरिक हो गई; पूर्व कहता है, “तुम्हारे माँ-बाप को भी शर्म आएगी तुम्हें देख के”

- Advertisement -

चार गांव के लोगों ने निकाला था जुलूस

घायल युवक मेंहदी आलम ने कहा कि मुहर्रम के दौरान 4 गांव के लोगों ने बिना सूचना दिए जुलूस निकाला था। जुलूस में करीब 200 लोग शामिल हुए थे। कुछ युवकों ने हाथ में लोहे का पाइप, हरि बांस, हरि पेड़ की टहनियां रखी थी और ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा था। जुलूस के दौरान बांस हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। जिसके बाद 10 युवक करंट से झुलस गए। जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल थे। इस कारण हादसे के वक्त अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

बिना सूचना जुलूस निकाला- डीएम(DM)

गोपालगंज muharram

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि हम लोगों ने सभी जगह मुहर्रम को लेकर बैठक की है और सभी से अनुरोध किया गया है कि जिस समय जुलूस निकालना हो उस समय अधिकारियों को सूचित करें। ताकि उसी अनुसार बिजली की व्यवस्था हो। कल शाम को भी जुलूस नहीं निकालने की बात कही गई थी।

Also Read: Bigg Boss OTT 2: Abhishek Malhan’s friend busted Jiya-Falak’s hoax, told- who are the true friends of YouTuber

समिति के अध्यक्ष द्वारा भी बताया गया था कि किसी तरह की कोई जुलूस नहीं निकाली जाएगी, बावजूद कुछ बच्चों ने जुलूस निकाली है। बांस की हरी टहनियां तार में सट गई थी। जिससे हादसा हुआ। 11 बच्चों में से 7 ठीक होकर घर चले गए। चार लोगों का इलाज चल रहा है। वे भी ठीक है।

Read More: PM Kisan Yojana का पैसा अगर आपके अकाउंट में नहीं आया तो उठाएं अपना फोन और तुरंत कर लें ये काम…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं