Bollywood

KL Rahul Athiya Shetty Wedding Photos: भारतीय बैटर ने गर्लफ्रेंड से रचाया ब्‍याह

KL Rahul Athiya Settys Wedding

KL Rahul Athiya Shetty Wedding Photos : मंडप सज चुका है और शादी की तैयारियां हो गई हैं। आज केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 23 जनवरी वह तारीख है जब यह जोड़ा सात फेरों संग जिंदगी भर का साथ निभाने की कसमें और वचन लेकर एक दूसरे के हो जाएंगे। इस खास मौके पर हम आपको दोनों की शादी से जुड़ा हर अपडेट बता रहे हैं।

KL Rahul and Athiya Shetty

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)


भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज़ और हिंदी सिनेमा के स्टार एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी को लेकर मीडिया में खबरें तो बहुत पहले से ही आ चुकी थी

KL Rahul batting

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. खंडाला में स्थित सुनील शेट्टी के फॉर्म हाउस में दोनों ने आज शादी कर ली है. केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों ने शादी की तस्‍वीरें अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम हेंडल से शेयर की हैं. (KL Rahul Athiya Shetty Wedding)
KL-Rahul-and-Athiya Settywe


केएल और अथिया शेट्टी बचपन के दोस्‍त हैं. लंबे वक्‍त का एक दूसरे दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. अक्‍सर केएल और अथिया एक दूसरे के साथ पब्लिक इवेंट में नजर आते रहे हैं. (KL Rahul Instagram)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

केएल राहुल (KL Rahul Athiya Shetty Wedding) की शादी में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल भी शामिल हुए. वरुण एरोन, इशांत शर्मा समेत कई दिग्गज शादी समारोह में शिरकत करते हुए नज़र आए. अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में सितारों का मजमां लगा. कृष्णा श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ भी आए नजर. इससे पहले फिल्म स्टार अजय देवगन (Ajay Devgan Tweet) ने भी ट्वीट कर कपल को शादी की शुभकामनाएं दी थी.

राहुल की शादी का रिसेप्शन आईपीएल के बाद होगा।

सुनील शेट्टी ने अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के रिसेप्शन पर मीडिया कर्मीयों के साथ बड़ा अपडेट साझा किया है। दरअसल, पैपराजी को मिठाइयां देने आए सुनील शेट्टी ने बताया है कि अथिया और केएल राहुल की शादी का रिसेप्शन आईपीएल के बाद होगा।(KL Rahul Athiya Shetty Wedding)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

केएल राहुल की शादी में कुछ क्रिकेटर्स

केएल राहुल की शादी में कुछ क्रिकेटर्स भी पहुंच रहे हैं, जबकि टीम इंडिया के कई सितारे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच होने की वजह से शादी में नहीं पहुंच पा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर, टीम के मालिक संजीव गोयनका को केएल राहुल द्वारा न्योता दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या जैसे प्लेयर्स न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज की वजह से केएल राहुल की शादी में नहीं जा पाएंगे।(KL Rahul Athiya Shetty Wedding)

Also Read: Michael Clarke Fight: माइकल क्लार्क को गर्लफ्रेंड ने मारे थप्पड़ ही थप्पड़

KL Rahul Athiya Shetty Wedding

KL-Rahul-and-Athiya Shethy KL-Rahul-and-Athiya Setty KL Rahul Athiya Shetty Wedding

Also Read: Rahul Athiya Wedding Live: शादी के बंधन में बंधे अथिया-केएल राहुलKL-Rahul-and-Athiya Settywe

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp