Sports

IPL 2023 Opening Ceremony: 5 साल बाद होगी IPL की ओपनिंग सेरेमनी, तमन्ना भाटिया, अरिजीत जैसे स्टार्स करेंगे परफॉर्म;

IPL 2023 Opening Ceremony

IPL 2023 Opening Ceremony: IPL 2023 बस कुछ ही दिन दूर है। 31 मार्च को नए ब्लॉकबस्टर सीजन की शुरुआत होगी। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। चार बार की चैंपियन चेन्नई पिछले सीजन 9वें नंबर पर थी। गुजरात और चेन्नई के बीच मुकाबले की शुरुआत साढ़े 7 बडे से होगी। इस मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।

कौन-कौन करेंगे परफॉर्म

IPL 2023 Opening Ceremony

Credit: Google

रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका मंदाना और तमन्नाह भाटिया के आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर सकती हैं। इसके साथ ही कैटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ और अरिजीत सिंह के भी नाम परफॉर्मर्स में चल रहे हैं। 4 मार्च को विमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी हुई थी। उसमें हिप-हॉप सिंगर एपी ढिल्लों के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और कृति सेनन ने अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता।

ये फिल्मी सितारें करेंगे परफॉर्म(

सूत्रों के मुताबिक, तमन्ना भाटिया के अलावा रश्मिका मधाना समेत कई और बड़े फिल्मी सितारे कार्यक्रम में अपनी अदाकारी दिखाते नजर आ सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने इस पर चुप्पी साध रखी है। तीन साल के लंबे अंतराल के बाद आयोजित किए जा रहे ओपेनिंग सेरेमनी को बीसीसीआई खास बनाना चाहता है इसलिए संभावना जताई जा रही है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लेजर शो भी आयोजित किया जा सकता है।

कहां देख सकेंगे? (IPL 2023 Opening Ceremony)

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगी. इसका लाइव ब्रॉडकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी के चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में आईपीएल की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ आप जियो सिनेमा ऐप पर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला फ्री में देख सकते हैं. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. वहीं, 7 बजे टॉस होगा.

IPL 2023 Format and New Rules: बदला-बदला दिखेगा आईपीएल का गेम

IPL 2023 Opening Ceremony

Credit: Google

आईपीएल का नया सीजन एक बार फिर से होम एंड अवे के फॉर्मेट में वापस आ रहा है. इस फॉर्मेट में टीमें अपने आधे मैच अपने घरेलू मैदान में तो आधे सामने वाली टीम के मैदान में खेलेंगी. इसके अलावा, इस बार कई नए नियम भी लागू किए जा रहे हैं, तो आपको इस बार खेल थोड़ा बदला-बदला लग सकता है

Also Read: Shikhar Dhawan Second marriage, Ayesha Mukherjee से तलाक पर तोड़ी चुप्पी

Also Read: IPL 2023 Schedule, Start Date, Time Table, Match List, Venues and Team Captains

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp