Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। यह रंगदारी गुजरात के वडनगर के रहने वाले एक युवक ने वाट्सएप मैसेज के जरिए मांगी। बता दें, मामले में एक आरोपित की भी गिरफ्तारी हुई है। इसको लेकर एसीपी क्राइम वरुण दहिया आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देंगे।
Elvish Yadav को जान से मारने की दी धमकी:
एल्विश की शिकायत पर सेक्टर-53 थाना पुलिस ने बुधवार देर रात केस दर्ज किया। सर्विलांस व तकनीकी सहायता के बाद आरोपित का पता चलने पर सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गुजरात के वडनगर से गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि सेक्टर 52 के वजीराबाद निवासी एल्विश यादव ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह बीते दिनों अपने मैनेजर के साथ देश से बाहर गए थे और जब वह 17 अक्टूबर को वापस आए तब उन्हें उनके वाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज मिले। उन्हें और उनके मैनेजर दोनों को मैसेज भेजे गए थे।
आरोपी ने इसलिए मांगी थी रंगदारी –
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम शाकिर मतरानी है। वह वहां RTO एजेंट का काम करता है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शाकिर जल्दी करोड़पति बनने की लालच में उसने एल्विश यादव से रंगदारी मांगी थी।
आरोपी गिरफ्तार:
Good job police team 🫶
🚨 Gurugram Police arrests Gujarat man in #ElvishYadav extortion case!
Varun Dahiya, ACP Crime Branch:
"Gurugram & Gujarat Police cooperation nabs "Shakir Makrani"
Next kiska number dehka hai 🔥?
We aware Haters 🔥🤙#ElvishArmy
Vc @SirIsacc69 thanks pic.twitter.com/NruJxpwqvz— Tweets OF Elvish 🔥👁️🕊️ (@TweetsOFBIGBOSS) October 26, 2023
पुलिस सूत्रों की मानें तो व्हाट्सएप कॉल के जरिए 17 अक्टूबर को रंगदारी मांगी गई गई थी. हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते एल्विश यादव को धमकी देने वाले बदमाश को गुरुग्राम पुलिस ने गुजरात के वडनगर से गिरफ्तार कर लिया है.