Bihar School Holiday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा पार कर चुके हैं. यही कारण है कि चुन-चुनकर हिंदुओं की छुट्टियों को रद्द किया जा रहा है. सीएम नीतीश पर यह गंभीर आरोप भाजपा ने लगाया है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकारी स्कूलों में तीज, जिउतिया, विश्वकर्मा पूजा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गुरु नानक जयंती जैसे कई व्रत, त्योहारों पर छुट्टियाँ रद्द करने के शिक्षा विभाग के आदेश की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को जवाब देना चाहिए कि हिंदुओं की छुट्टियां रद्द क्यों हो रही है. केवल तुष्टिकरण की राजनीति के लिए यह सब किया जा रहा है.
सम्राट चौधरी ने भी कसा तंज(Bihar School Holiday)
"नीतीश कुमार जी अपने प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में तुष्टीकरण की पराकाष्ठा पर पहुंच रहे हैं"
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शिक्षकों की 14 दिनों की छुट्टी रद्द करने पर नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। #NitishKumar #BJP #SchoolHolidays | @samrat4bjp pic.twitter.com/lzlaiOx8f2
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) August 30, 2023
वहीं, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है. बिहार की यह घमंडिया सरकार लगातार #तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. चाचा-भतीजे की सरकार हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने से बाज नहीं आती है. बिहार में अब क्या #हिन्दू अपने धार्मिक त्यौहार भी नहीं मना सकते हैं ?
23 छुट्टियों की जगह अब सिर्फ 11 छुट्टीः
इसके पीछे तर्क ये है कि विद्यालय में अधिक छुट्टियों के कारण शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार विद्यालयों में 220 दिन का कार्य दिवस होना चाहिए. शिक्षा विभाग ने रक्षाबंधन, हरितालिका व्रत तीज, जिउतिया, विश्वकर्मा पूजा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, भाई दूज, गुरु नानक जयंती जैसे कई पर्व त्योहार की छुट्टियां रद्द कर दी है. 28 अगस्त से 31 दिसंबर तक सरकारी विद्यालयों में लगभग 23 छुट्टियां थीं, जिसे घटकर शिक्षा विभाग ने 11 कर दिया है.
Also Read: रक्षाबंधन पर राहत, 200 रूपये सस्ता हुवा घरेलु LPG Cylinder, जानिए आपके शहर समेत अन्य शहरों के नए रेट