HomeEntertainmentBollywoodBigg Boss 17 Premiere: सलमान खान ने किया सीजन 17 का रंगारंग...

Bigg Boss 17 Premiere: सलमान खान ने किया सीजन 17 का रंगारंग आगाज, मंच पर ‘तहलका भाई’ को पत्नी ने मारा जोरदार थप्पड़

हमें फॉलो करें

Bigg Boss 17 Premiere: मोस्ट फेवरेट रियलिटी शो ‘Bigg Boss season 17’ आज शुरू हो गया है। हर साल की तरह इस बार भी शो को Salman Khan होस्ट करने जा रहे हैं। सलमान खान बारी-बारी से सभी कंटेस्टेंट्स का स्वागत कर रहे हैं। शो से जुड़ी सभी डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

- Advertisement -

Bigg Boss 17 Premiere Grand Premier Salman Khan

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन आखिरकार आज शुरू हो गया है। काफी दिनों से फैंस को शो के प्रीमियर का इंतजार था, जो अब फाइनली खत्म हो गया है। इस बार कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर में दिल, दिमाग और दम के बलबूते खेलना होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हर साल की तरह सलमान खान इस सीजन को भी होस्ट कर रहे हैं। नए कंटेस्टेंट, नए नियम और नए घर के साथ इस बार का बिग बॉस काफी धमाकेदार होने वाला है।

बिग बॉस 17 के घर में आईं मॉडल-एक्ट्रेस सोनिया बंसल

Bigg Boss 17 Premiere

- Advertisement -

बिग बॉस 17 के घर में मॉडल-एक्ट्रेस सोनिया बंसल ने एंट्री ली है। उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ा कि वह आखिरी समय पर बिग बॉस में आईं।

कन्फेशन रूम में आए मुनव्वर और मन्नारा

मुनव्वर और मन्नारा को बिग बॉस ने बुलाया कन्फेशन रूम में बुलाया गया, क्योंकि मुनव्वर मकान नहीं चुन रहे थे। मुनव्वर ने नील भट्ट को बोरिंग बताया। वहीं, मन्नारा ने घुमा-फिराकर जवाब दिया।

बिग बॉस में जाने से पहले अंकिता और विक्की ने लिए सात वचन

बिग बॉस में जाने से पहले अंकिता और विक्की ने सात वचन लिया। सात फेरे लेते हुए अंकिता ने वचन लिया कि जब भी एलिमिनेशन टास्क होगा, विक्की जाएगा। दूसरा वचन- अंकिता के कपड़ों को विक्की आयरन करेगें। विक्की अंकिता की ड्यूटी करेंगे। वीकेंड का वार पर अंकिता की जगह विक्की डांट खाएंगे। सोती हुई पकड़ी गई, फिर भी विक्की को डांट और सजा मिलेगी। सारा दिन आराम करके तुम थक जाओगी, तब मैं तुम्हारा पैर दबाऊंगा। घर किसी भी कुर्सी पर तुम नहीं बैठोगी, क्योंकि मैं तुम्हें अपने सिर पर बिठाऊंगा।

बिग बॉस 17 में आए फेमस यूट्यूबर अनुराग डोभाल

फेमस यूट्यूबर अनुराग डोभाल उर्फ बाबू, जिन्हें यूके07 राइडर के नाम से जाना जाता है। उनकी 12 मिलियन फैन-फॉलोइंग है। शो में जाने से पहले अनुराग ने अपनी आखिरी ख्वाहिश बताई। दरअसल, उन्होंने सलमान खान के साथ अपना आखिरी व्लॉग किया।

Also Read: Jannat Toha MMS Viral Video Link || वायरल MMS का राज खुला

Reel aur real life mein jo machaate hai tehelka, apne andaaz aur uske saath juda fun, lekar aa rahe hai Tehelka apne sang! ✨ 👁

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं