Homeautomobileतो यहाँ छिपा है Bajaj Freedom 125 CNG का टैंक, 330Km रेंज...

तो यहाँ छिपा है Bajaj Freedom 125 CNG का टैंक, 330Km रेंज और कीमत है इतनी..

हमें फॉलो करें

Bajaj Freedom 125 CNG: बजाज कंपनी दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom 125 लेकर आई है। यह बाइक सीएनजी और पेट्रोल दोनों फ्यूल पर सड़ पर दौड़ेगी। कंपनी की तरफ से इस बाइक की ड्राइविंग रेंज को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह सिएनजी पर 213 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं, पेट्रोल पर 117 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जिसकी वजह से इसकी कुल रेंज 330 किलोमीटर हो जाती है। आइए जानते हैं कि इसमें और कौन से फीचर्स होंगे।

- Advertisement -

इतनी होगी बाइक की कीमत

Bajaj Freedom 125 सीएनजी बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 95,000 रुपये है। इसके Freedom 125 NG04 Drum LED वेरिएंट की कीमत 1,05,000 रुपये है। वहीं, Freedom 125 NG04 Disc LED वेरिएंट की कीमत 1,10,000 रुपये है।

दिया गया दो फ्यूल टैंक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GaadiWale.com (@gaadiwaledotcom)

Bajaj Freedom 125 सीएनजी बाइक में दो फ्यूल टैंक दिया गया है। जिसकी वजह से आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल पर चला सकते हैं। इन दोनों के नोजल अलग-अलग दिए गए हैं। पेट्रोल टंकी(Bajaj Freedom 125 Mileage) की क्षमता 2 लीटर और सीएनजी की टंकी की क्षमता 2 किलोग्राम है।

बजाज सीएनजी बाइक के फीचर्स

Bajaj Freedom 125 CNG BIKE

बजाज की इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन के साथ 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस बाइक का इंजन 9.4 bhp का अधिकतम पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे X-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें सामने की तरफ लिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है।

- Advertisement -

कंपनी के मुताबिक बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी डिलीवरी सबसे पहले महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। इसके बाद बाकि के राज्यों में डिलीवरी की जाएगी। इसे आप सात डुअल-टोन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

पावरट्रेन और माइलेज(Bajaj Freedom 125 CNG BIKE):

बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 9.5 PS का पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल से चल सकता है। CNG टैंक(Bajaj CNG Bike Freedom 125) को सीट के नीचे लगाया गया है।

World's First CNG Bike 'Bajaj Freedom 125' Launched

Bajaj Freedom 125 में बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस डिस्क और ड्रम ब्रेक(Bajaj Freedom 125 CNG) का विकल्प मिलता है। इसके अलावा बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला किसी भी बाइक से नहीं है।

Also Read: बजाज फ्रीडम मोटरसाइकिल में सीएनजी टैंक कहाँ है?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं