News

Ahmedabad Plane Crash: ‘हादसे से थोड़ी देर पहले ही प्लेन से उतर गया था’, अहमदाबाद विमान हादसे के बाद शख्स का चौंकाने वाला दावा

Ahmedabad Plane Crash

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में 204 लोगों की मौत हो गई। एअर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से अहमदाबाद पहुंची और फिर लंदन के लिए रवाना हुई लेकिन उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गई। आकाश वत्स नामक एक यात्री ने दावा किया कि वह दिल्ली से अहमदाबाद इसी विमान में सवार थे लेकिन हादसे से पहले ही उतर गए थे।

दिल्ली से अहमदाबाद गया शख्स

जिस शख्स ने यह दावा किया है, उसका नाम आकाश वत्स है। आकाश खुद को एंट्रेप्रेन्योर बताते हैं और उनकी वेब डेपलपमेंट की फर्म है। आकाश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि वह दिल्ली से अहमदाबाद तक इसी फ्लाइट में आए हैं।

ahmedabad crash (1)

आकाश वत्स के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली से अहमदाबाद जाना था, इसलिए उन्होंने एअर इंडिया की फ्लाइट बुक की थी। अहमदाबाद में फ्लाइट के लैंड होने के बाद वह उतरकर अपने घर चले गए। इसके कुछ समय बाद फ्लाइट ने लंदन के लिए टेक ऑफ किया और फिर यह हादसा हो गया।

Air India Plane Crash In Ahmedabad:विमान क्रैश की खबर

एयर इंडिया का एक विमान गुजरात के अहमदाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना में सैकड़ों यात्री मारे गए हैं। विमान में कुल 242 यात्री सवार थे।

Ahmedabad Plane Crash News

राहत और बचाव कार्य जारी हैं। फिलहाल हादसे की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

इस कठिन घड़ी में हम सभी यात्रियों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं।

Air India PlaneCrash: प्लेन क्रैश के दौरान कूद के इस शख़्स बचाई खुद की जान

अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollyWood Images (@bollywoodimg)

अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हुई

विमान एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर क्रैश हुआ है
कुछ तस्वीरे सामने आई

इस हादसे पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है : इस समय, हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे

https://x.com/i/status/1933107409163108726

As per initial reports the Air India plane crashed directly on the BJ Medical College UG hostel mess in Meghani Nagar, Ahmedabad. More details awaited

पायलट का आखिरी कॉल

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा, ‘‘विमान ने अहमदाबाद से दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी. इसने एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रण) को ‘मेडे’ (आपातकालीन संदेश देने के लिए) कॉल किया, लेकिन उसके बाद एटीसी की तरफ से की गई कॉल का विमान से कोई जवाब नहीं मिला.’’

अब विमान के ब्लैक बॉक्स की तलाश है. इसी में फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर रहता है और इसी से पता चलता है कि आखिरी पल में क्या हुआ.

डॉक्टर्स हॉस्टल पर हादसा

विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मेघाणी नगर में सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल पर क्रैश हुआ. इस बिल्डिंग में मौजूद करीब 50 लोग घायल हुए हैं.

दुर्घटना के बाद चारों तरफ अफरातरी मच गई. लोग झुलसे हुए शवों को बाहर निकालते और घायलों को अस्पताल ले जाते दिखे. तुरंत ही यहां बचावकर्मी भी पहुंचे.

Share post: facebook twitter whatsapp