AAP का समय आ गया, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के बाद बोले केजरीवाल- कोई नहीं रोक सकता

Date:

AAP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद खुशी जताई. आम आदमी पार्टी ने इस मौके पर ट्वीट किया और लिखा, उस विचार को कोई नहीं रोक सकता जिसका समय आ गया हो. आम आदमी पार्टी का समय आ गया है. भारत का समय आ गया है.

निर्वाचन आयोग से आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है. जबकि चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया. इधर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी का समय आ गया है. कोई रोक नहीं सकता है.

उस विचार को कोई नहीं रोक सकता जिसका समय आ गया हो : AAP

आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद खुशी जताई. आम आदमी पार्टी(AAP) ने इस मौके पर ट्वीट किया और लिखा, उस विचार को कोई नहीं रोक सकता जिसका समय आ गया हो. आम आदमी पार्टी का समय आ गया है. भारत का समय आ गया है.

बोले केजरीवाल- किसी चमत्कार से कम नहीं

केजरीवाल ने ट्वीट किया और लिखा, इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं. सबको बहुत बहुत बधाई. उन्होंने आगे लिखा, देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया. लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है. आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये जिम्मेदारी अच्छे से पूरी करें.

Also Read: Coronavirus News Today: पिछले 24 घंटे में 5,880 नये कोरोना संक्रमण के मामले आये

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related