Suhana Khan को मिले पहले ऐड से गदगद हुए पिता Shahrukh Khan, कहा- मेरी परवरिश का नतीजा

Date:

- Advertisement -

Suhana Khan: शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द द आर्चीज नामक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। इस बीच सुहाना खान ने एक मेकअप के लीडिंग ब्रांड मेबलाइन को एंडोर्स किया है। इसे लेकर मुंबई में एक प्रेस ब्रीफिंग की गई थी। इस अवसर पर सुहाना खान ने लाल कलर की साड़ी पहन रखी थी, जिसमें वह काफी हॉट लग रही थी।

Suhana Khan ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘लव यू, सो क्यूट’

 गौरतलब है कि ब्रांड ने मुंबई में एक शानदार कार्यक्रम किया था। यह कार्यक्रम मंगलवार की रात हुआ है। इसमें शाह रुख खान की बेटी सुहाना के अलावा अनन्या बिरला और पीवी सिंधु को लिया गया है। Suhana Khan ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘लव यू, सो क्यूट।’ पिता और बेटी की यह दिलचस्प बातचीत फैंस को काफी पसंद आई है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल भी हो गई है।

सुहाना खान आधिकारिक तौर पर मीडिया के सामने भी आई थी 

Suhana Khan Sharukh Khan
Credit: Instagram

बेटा, ब्रांड के लिए बधाई। आप बहुत अच्छी लग रही थी। आपने बहुत अच्छी बातें कही, शानदार और मैं अगर कुछ अपने लिए कहूं तो हमने आपको अच्छे से पाला है। लव यू माई लिल लेडी इन रेड।’ यह पहली बार था, जब Suhana Khan आधिकारिक तौर पर मीडिया के सामने भी आई थी। उन्होंने मीडिया के कई प्रश्नों के उत्तर भी दिए हैं। अब शाह रुख खान ने इन सभी चीजों को नोट कर बने एक वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने अपनी बेटी की प्रशंसा की है। शाह रुख खान ने ट्विटर पर लिखा है

- Advertisement -

सुहाना खान जल्द फिल्म द आर्चीज में नजर आएंगी

Suhana Khan
Credit: Instagram

Suhana Khan ने इस अवसर पर ऑल रेड ड्रेस पहन रखी थी। वह अनन्या बिरला के साथ पोज करती भी नजर आई। सुहाना खान जल्द फिल्म द आर्चीज में नजर आएंगी। इसमें उनके अलावा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी नजर आएंगे।

Also Read: Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कॉल करने वाले ने रॉकी भाई नाम बताया, कहा- 30 अप्रैल को हत्या करूंगा

- Advertisement -

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related