Shahabuddin Son Osama: कोर्ट ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, भड़के समर्थकों पर कोर्ट परिसर में लाठीचार्ज

Date:

- Advertisement -

Shahabuddin Son Osama: सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और उनके एक सहयोगी सलमान को सिवान के व्यवहार न्यायालय स्थित सीजेएम 9 की अदालत में पेशी की गई, जिसके बाद कोर्ट ने ओसामा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मेंज दिया है। बता दें कि लगभग 10 रोज पहले सीवान के हुसैन का सना इलाके के छपिया बुजुर्ग गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई थी और उसमें शहर के बनिया टोली के रहने वाले अभिषेक कुमार उर्फ जिम ने ओसामा सहित सलमान पर धमकी देने और फायरिंग करवाने का सीधा आरोप लगाते हुए होशंगाबाद थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई थी। जिसके बाद सिवान के कोर्ट में उन्हें पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मंडल कारा सिवान भेज दिया गया।

Shahabuddin Son Osama 

Shahabuddin Son Osama

उसे 30 अक्टूबर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। ओसामा के वकील न्यायिक हिरासत की अवधि के दौरान कभी भी जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकते हैं।

समर्थक ओसामा को निजी वाहन में बैठाने के लिए अड़े

- Advertisement -

समर्थक ओसामा को उसके निजी वाहन में बैठाने के लिए अड़े थे। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने ओसामा को अपनी गाड़ी में बैठाया।

Shahabuddin Son Osama

- Advertisement -

बता दें कि ओसामा सहित दो लोगों को राजस्थान पुलिस ने कोटा के रामगंज मंडी थाना क्षेत्र के उंडवा नाके से गिरफ्तार किया था।

सिवान मंडल कारा के आगे तैनात पुलिस

Shahabuddin Son Osama

सोमवार को हुई इस गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई थी। वहीं, ओसामा की मां और शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब का बयान भी सामने आया है।

Also Read: Bihar: बाप के राह पे चला बेटा, Shahabuddin के बेटे Osama ने रंगदारी माँगी, कार्बाइन चलाया! Motihari में FIR हुआ है, FIR

Shahabuddin Son Osama

बताया जाता है कि राजस्थान से कई गाड़ियों का काफिला ओसामा के साथ सिवान पहुंचा था, जेल जाने के बाद उनके अधिवक्ता मोहम्मद मोबीन ने बताया कि 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया है, अब जमानत के लिए हम लोग बहस करेंगे,अब देखना यह होगा कि ओसामा शहाब की जमानत कब तक होती है।वहीं, कोर्ट के बाहर ओसामा के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा जिसके बाद उनपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।

Also Read: Shahabuddin Son Arrested: बाहुबली Shahabuddin का बेटा Osama राजस्थान में गिरफ्तार, बिहार पुलिस के हवाले किया गया

- Advertisement -

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related