Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को शादी में बंधने वाले हैं। दोनों राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेगें। अब दोनों की शादी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इसमें दोनों की गेस्ट लिस्ट भी शामिल है।
Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी इस साल बॉलीवुड की सबसे मोस्ट अवेटेड वेडिंग बनी हुई है। दोनों की शादी की खबरे आए दिन आती रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल की शादी 6 फरवरी को होनी है। हर दिन इस शादी को लेकर एक बड़ा अपडेट आ रहा है। अब इसी सिलसिले में दोनों की शादी की गेस्ट लिस्ट और तैयारियों के बारे में नई जानकारी सामने आई है। खबरों की माने तो यह शादी इंटीमेट वेडिंग होगी और इसमें करीब 150 गेस्ट(Sidharth Kiara Wedding) शामिल होंगे।
आपको बता दें, सिद्धार्थ कियारा की शादी में बॉलीवुड के अलावा कई हस्तियां मौजूद होंगी। इसमें शहंशाह अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan), करण जौहर ( Karan Johar), वरुण धवन ( Varun Dhawan) और रिलाएंस समूह की ईशा अंबानी ( Isha Ambani) समेत कई सेलेब्स के नाम है।
Happening for real! ❤️#SidKiara #SidharthKiaraWedding #SidharthMalhotra #KiaraAdvani pic.twitter.com/rcRbMVzMMC
— Nirali Kanabar (@NiraliKanabar7) February 2, 2023