Home Entertainment Bollywood Shweta-Ronit Video: ‘रोनित रॉय’ के साथ हद से ज्यादा रोमांटिक हुई ‘श्वेता...

Shweta-Ronit Video: ‘रोनित रॉय’ के साथ हद से ज्यादा रोमांटिक हुई ‘श्वेता तिवारी’, फैंस की निकली आह? बोले- क्या केमेस्ट्री है

366

Shweta-Ronit Video: रोनित रॉय ने अपने आगामी प्रोजेक्ट से सह-कलाकार श्वेता तिवारी के साथ रोमांटिक. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर लाइमलाइटमें छाई रहती हैं। श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही है। गत 4 अक्टूबर को ही श्वेता तिवारी ने अपना 43वां जन्मदिन मनाया है। फिलहाल श्वेता तिवारी की कुछ बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी एक्टर रोनित रॉय के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं।

श्वेता-रॉनित के प्रेजोक्ट से उठा पर्दा(Shweta-Ronit Video)

Shweta-Ronit Video

श्वेता तिवारी बढ़ती उम्र में भी जवां लगती हैं। दो बच्चों की मां ये एक्ट्रेस 43 की उम्र में भी 20 की लगती है। श्वेता ने खुद को बखूबी मेंटेन कर रखा है। उनका चार्म आज भी अट्रैक्टिव है। वहीं, रॉनित रॉय को लेकर भी लोगों का अट्रैक्शन खत्म नहीं हुआ है। वह पहले जितने हैंडसम लगते थे, आज भी उतने ही प्यारे लगते हैं। कुछ दिनों पहले रॉनित ने श्वेता के साथ ग्लैमरस फोटो शेयर की थी, जिसके बाद फैंस ये जानने के लिए बेचैन थे कि दोनों किस प्रोजेक्ट में साथ आ रहे हैं। श्वेता ने इस बात पर्दा उठा दिया है।

Also Read: Bigg Boss Season 17 Contestants List, Premier Date, Color TV Channel & Host, Salman Khan

श्वेता-रॉनित की सिजलिंग केमेस्ट्री ने बांधा समां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

श्वेता ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें रॉनित रॉय(Shweta-Ronit Video) के साथ उनकी अलग फैमिली देखने को मिल रही है। दरअसल, यह दिवाली स्पेशल विज्ञापन है। इस एड में श्वेता-रॉनित के बच्चे उन्हें उनका वीडियो दिखाते हैं, जिसमें दोनों ने ग्लैमर का अलग ही तड़का लगाया है। वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चों के सामने अपना बोल्ड वीडियो देख रॉनित और श्वेता शर्मा जाते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

Shweta-Ronit Video

इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि रोनित रॉय और श्वेता तिवारी एक-दूसरे के साथ काफी स्पेशल टाइम(Shweta-Ronit Video) बिता रहे हैं। एक्टर की इस पोस्ट पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। हालांकि इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों की मानें तो ये दोनों किसी नए प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं।

Also Read: Bigg Boss 17 will become a threat to everyone, when adult content creators will enter.

Shweta-Ronit Video