HomeautomobileOkaya EV Teases: Okaya ने अपने अपकिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया टीज,...

Okaya EV Teases: Okaya ने अपने अपकिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया टीज, सिंगल चार्ज पर देगी 120 किमी रेंज

हमें फॉलो करें

Okaya EV Teases its upcoming electric scooter कंपनी ने अभी लॉन्च डेट के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले महीने तक दस्तक दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की संभावित कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) के अंदर है।

- Advertisement -

Okaya EV teases new electric scooter with 120 km of range. Pre-bookingsa

Okaya ने हाल ही में अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर Motofaast का टीजर जारी किया है, जो आने वाले समय में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है। अगर आप कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस अपकमिंग बाइक के बारे में यहां जान सकते हैं, जहां आपको बताने जा रहे हैं इसकी संभावित कीमत, बैटरी पैक और रेंज समेत अन्य डिटेल्स के बारे में।

प्री-बुकिंग हुई शुरू(Pre-booking started Okaya EV Teases)

Okaya Motofaast Electric Scooter की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 1999 रुपये की टोकन राशि देकर कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट या फिर डीलरशिप से बुकिंग करवा सकते हैं।

लॉन्च और संभावित कीमत(Launch and expected price)

Okaya EV teases new electric scooter with 120 km of range. Pre-bookingsa

- Advertisement -

कंपनी ने अभी लॉन्च डेट के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले महीने तक दस्तक दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की संभावित कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) के अंदर है।

टॉप स्पीड और रेंज(Top Speed and Range)

Motofaast 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा करती है, जो डेली कम्यूट के हिसाब से बेहतर माना जाता है। कयास लगाया जा रहा है ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 120 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी।

स्पीड में ओला S1 एयर आगे

ओकाया फास्ट F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किमी/घंटे और सिंगल चार्ज पर 125 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा.

वहीं ओला एस1 एयर सिंगल चार्ज पर 125 किमी की रेंज के साथ अधिकतम 85 किलोमीटर/घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकता है.

Also Read: Honda CB200X 2023: लॉन्च हुई 10 साल की वारंटी के साथ ये सस्ती बाइक, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

बैटरी पैक के मामले में ओकाया आगे

नए ओला एस1 एयर को पावर देने के लिए 4.5kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसे 3KWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है. वहीं ओकाया फास्ट एफ3 में हब-माउंटेड BLDC 2.5kW(Okaya EV Teases) इलेक्ट्रिक मोटर को 3.53kWh स्वैपेबल डुअल बैटरी सेटअप से जोड़ा गया है.

फीचर्स(Features)

बेहतर राइडर के लिए दोनों स्कूटर में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक(Okaya Motofaast Electric Scooter) दिए गए हैं. वहीं सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक स्प्रिंग-लोडेड मोनो-शॉक यूनिट मिलता है. जिसकी वजह से ये दोनों स्कूटर हाइवे और खराब सड़कों दोनों जगह बेहतर अनुभव देने में सक्षम हैं.

Also Read: Hero MotoCorp sold 5.35 lakh two-wheelers in September, as always Splendor won

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

69th National Film Awards 2023 full list actor and actress Neha Malik लाल रंग की बिकनी में इंटरनेट पर छा गई ये एक्ट्रेस Apple Store launch in Mumbai: Tim Cook eats Vada pav with Madhuri Dixit, celebs pose with the CEO Nandini Gupta wins Femina Miss India 2023 Palak Tiwari ने खुलासा किया कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को ‘कम नेकलाइन’ पहनने की अनुमति नहीं देते हैं