Nalanda 12th Standard Boy Faints: सिर्फ छात्राओं के लिए बनाए गए सेंटर में इकलौते लड़के को देख परीक्षक बार-बार उससे सवाल-जवाब कर रहे थे. पेपर के बीच सवालों से छात्र मनीष शंकर काफी विचलित हो गया और बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. दरअसल, एडमिट कार्ड में मेल की जगह फीमेल दर्ज होने से छात्र का सेंटर लड़कियों के साथ पड़ा था.
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 500 लड़कियों के बीच एग्जाम(Nalanda )
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 500 लड़कियों के बीच एग्जाम हॉल में खुद को अकेला पाकर बेहोश हुए छात्र के मामले में एक नई बात सामने आई है। डीईओ केशव प्रसाद ने बताया है कि मनीष शंकर नाम के इस छात्र ने फॉर्म भरने में ही भूलवश मेल की जगह फीमेल लिखा था। इसलिए इसके एडमिट कार्ड पर भी फीमेल लिखा था।
इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान एक छात्र परीक्षा केंद्र पर बेहोश होकर गिर पड़ा। जिससे परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। छात्र के बेहोश होने की वजह जानेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल इंटर परीक्षार्थी को 500 छात्राओं के बीच बैठाया गया था। अपने आस-पास बैठे लड़कियों को देख वह इतना नर्वस हो गया कि परीक्षा देने के बजाए बेहोश होकर क्लास में ही गिर गया। जिससे ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी। 17 वर्षीय मनीष को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। मनीष ने बताया कि अचानक आंख दर्द और सिर दर्द करने लगा था। साथ में ठंड भी लग रहा था।
ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल का है मामला
मामला बिहारशरीफ के सुंदरगढ़ इलाका स्थित ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल का है। आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई है। आज मैथ्स का एग्जाम था। परीक्षा में शामिल होने के लिए मनीष भी सेंटर पर पहुंच गया। सेंटर में प्रवेश करते ही वह हैरान रह गया। उसकी हैरानी की वजह यह थी कि उस सेंटर पर पांच सौ लड़कियों के बीच वह अकेला युवक था जो परीक्षा देने पहुंचा था।
मनीष को छोड़ बाकि सब लड़कियां थी जो इस सेंटर पर एग्जाम देने आई थी। उसे 500 लड़कियों के बीच में बैठा दिया गया। अपने आस-पास लड़कियों को देख मनीष काफी नर्वस हो गया। उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह चक्कर खाकर क्लास में ही गिर पड़ा। जिसके बाद उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि आज इंटर परीक्षा का पहला दिन था और गणित की परीक्षा वह दे रहा था।
मनीष को अचानक हॉस्पिटल ले जाते देख बाहर बैठे परिजन भी हैरान रह गये। आश्चर्य की बात तो यह है कि छात्र मनीष शंकर के एडमिट कार्ड पर MALE की जगह FEMALE लिखा हुआ है। 500 छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर सिर्फ एक छात्र मनीष शंकर का ही सेंटर क्यों दिया गया यह हैरान करने वाली बात है।
Also Read: Gopalganj Ankit Murder Case में तीन आरोपियों ने किया सरेंडर, कोर्ट में किया आत्मसमर्पण..