Jad Hadid-Akanksha Puri Kiss: ‘Bigg Boss Ott 2’ में इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिला है। जद हदीद और आकांक्षा पुरी ने तो इस शो में बेशर्मी की हद ही पार कर दी थी। जद और आकांक्षा ने एक-दूसरे को शो में टास्क के दौरान फ्रेंच किस किया था। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में इस एपिसोड को देख लोग भड़क गए थे और दोनों को सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी ट्रोल किया गया है, जिसके बाद आकांक्षा पुरी को बिग बॉस के घर से बाहर आना पड़ा। अब एक बार फिर दोनों ने पैपराजी के सामने किस किया है।
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स(Jad Hadid-Akanksha Puri Kiss)
अगर आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किसिंग वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘अब तो सब खुल्लम खुल्ला हो गया।’ दूसरे ने लिखा, ‘मुझे आकांक्षा की हरकतें देखकर दुख हो रहा है कि किस डायरेक्टर ने उन्हें माता दुर्गा रोल दे दिया था।’ तीसरे उनकी ड्रेस और किस को लेकर लिखा, ‘ड्रेस गंदी और हरकतें भी गंदी।’ चौथे ने लिखा, ‘ये किस करने गई थी बिग बॉस में।’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये तो मीका सिंह की गर्लफ्रेंड है ना? कभी साथ मे दिखी नहीं।’ इसी तरह से लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
जद-आकांक्षा ने एक-दूसरे को किया किस(JD-Akanksha kissed each other)
‘बिग बॉस ओटीटी 2′(Bigg Boss Ott 2) खत्म हो गया है, लेकिन इस शो के कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जद हदीद और आकांक्षा पुरी(Akanksha Puri) ने एक बार फिर एक-दूसरे को किस किया है। वीडियो में जद हदीद ने पहले आकांक्षा के गाल पर किस किया और उसके बाद एक्ट्रेस ने भी उन्हें किस करते हुए गले लगा लिया। दोनों को किस करता देख पैपराजी इस पर रिएक्ट करते हुए कहते हें कि एक बार ओर और इस बात को सुनकर दोनों हंसने लगते हैं।
Also Read: Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता बने एल्विश यादव, रचा ये इतिहास
जद ने आकांक्षा को कहा था बैड किसर(JD called Akanksha a bad kisser)
View this post on Instagram
बता दें कि शो में एक-दूसरे को किस करने को लेकर दोनो को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा चुका है, जिसके बाद जद हदीद ने आकांक्षा पुरी को बैड किसर कहा था। इस बात पर आकांक्षा पुरी(Akanksha Puri) ने रिएक्ट कर कहा था कि वह सब बस एक टास्क था और हमारे बीच सिर्फ 30 सकेंड किस हुई थी। तो कोई भी मुझे इस तरह नहीं बोल सकता है। शो में सलमान खान ने जद(Jad) की जमकर क्साल लगते हुए कहा था कि तुम्हारी एक बेटी है और तुम ये सब कर रहे हो। तब जद ने सलमान से माफी मांगी और अपनी बेटी की कसम खाई थी कि अब वह फिर से ऐसा नहीं करेंगे।
Also Read: Bigg Boss OTT 2: Jad Hadid and Akanksha Puri kiss openly in Bigg Boss OTT 2