Home Sports लखनऊ में भिड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर, अखिलेश यादव का नाम...

लखनऊ में भिड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर, अखिलेश यादव का नाम ले मजे ले रहा सोशल मीडिया

402
IPL 2023 LSG vs RCB

IPL 2023 LSG vs RCB: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जो कुछ हुआ, उसने फिर से दिखा दिया कि इन दोनों ख‍िलाड़‍ियों के बीच कुछ ठीक नहीं है. 1 मई को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के बाद हुआ. इस मैच को बेंगलुरु ने जीता, लखनऊ की टीम लो स्कोरिंग मैच 18 रनों से हार गई. मैच जीतने के लिए बेंगलुरु ने लखनऊ को 127 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही लुढ़क गई.

IPL 2023: इकाना में आपस में भिड़े Virat Kohli और Gautam Gambhir

वहीं मैच के बाद सभी खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे और इसी बीच RCB के विराट कोहली, लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर, लखनऊ के ख‍िलाड़ी नवीन-उल-हक आपस में लड़ते देखे गए. वहीं इस घटना के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स(IPL 2023 LSG vs RCB) टीम के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली की 100 फीसदी मैच फीस कट गई है.

RCBvsLSG

सूत्रों से जानकारी आ रही है कि विराट कोहली ने बोला कि ये इतना शानदार, भव्य इकाना स्टेडियम अखिलेश यादव जी ने बनवाया है बस इतना सुनते ही BJP सांसद गौतम गंभीर भड़क गए और कोहली को सुनाने लगे😀(IPL 2023 LSG vs RCB)

इससे पहले बैंगलौर(IPL 2023 LSG vs RCB) में Rcb के हारने पर गौतम गंभीर ने #Rcb के होम ग्राउंड में दर्शकों को चुप रहने का इशारा किया था।

फिर क्या था विराट ने सही से जवाब दे दिया उस घमंडी को उसी के होम ग्राउंड में । कोहली भईया हम समाजवादी आपके साथ हैं।

https://twitter.com/i/status/1653106638918922240

IPL 2023 LSG vs RCB: आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायटंस को दी मात

आईपीएल 2023 क 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (lucknow super giants vs royal challengers bangalore) के बीच हुआ। यह मुकबाला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला। इस मैच को आरसीबी ने 18 रन से जीत लिया। पहली पारी में मेहमान टीम ने 126 रन बनाए। वहीं, इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के बल्लेबाजों ने काफी साधारण बल्लेबाजी की जिसकी वजह से मेजबान टीम 18 रन से मुकाबला हार गई।

Also Read: Asia Cup 2023 Could be Cancelled?: PAK media claims- India can organize 5 countries