INDW vs IREW: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस मेथड से 5 रन से हराया

Date:

- Advertisement -

INDW vs IREW, Women T20 WC 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना आयरलैंड से हो रहा है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी.

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस मेथड से 5 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के केबेरा स्थित मैदान पर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। ओपनर स्मृति मंधाना के करियर बेस्ट 87 रनों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए।

जवाब में आयरलैंड ने 8.2 ओवर तक 54 रन बना लिए थे, तभी बारिश होने लगी। टीम इंडिया DLS मेथड में 5 रन आगे थी। बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और भारत मैच जीत गया(INDW vs IREW)।

- Advertisement -

लगातार तीसरे सेमीफाइनल में पहुंचा भारत(INDW vs IREW)

इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। इंग्लैंड की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। मंगलवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। इस मैच के नतीजे से तय होगा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी।

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार जगह बनाई है। इससे पहले 2018 और 2020 में भी टीम अंतिम-4 में पहुंची थी। 2020 में तो भारत ने फाइनल भी खेला था, लेकिन यहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हारकर खिताब गंवाना पड़ा था(INDW vs IREW)।

आयरलैंड के खिलाफ भारी है भारतीय टीम का पलड़ा

- Advertisement -


आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में भारतीय महिला टीम को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में आयरलैंड अपने तीनों मुकाबले हार चुकी है. वहीं, भारतीय टीम को महज इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को भारतीय टीम ने आसानी से हरा दिया था.

महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी भारतीय टीम आयरलैंड के मुकाबले बहुत बेहतर है. रैंकिंग में भारतीय टीम चौथे पायदान पर है, वहीं आयरलैंड की टीम 10वें पायदान पर है. दोनों टीमों के बीच अब तक एक मुकाबला हुआ है और यह मुकाबला भी भारतीय टीम के नाम ही रहा है(INDW vs IREW).

Also Read: Women’s T20 World Cup: India’s second consecutive win: West Indies defeated by 6 wickets

- Advertisement -

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Clemson vs Penn State: Full Game Analysis, Score, Key Moments & What’s Next

Clemson vs Penn State: The much-awaited Clemson vs Penn...

Income Tax New Update: Online Rectification Facility Launched on ITR Portal

Income Tax New Update: The Income Tax Department of...

Bhopal Accident News: कोलार रोड पर भीषण हादसा, सिविल ठेकेदार की मौत, दो गंभीर घायल

Bhopal Accident News: भोपाल के कोलार क्षेत्र में गेहूं...