U-19 Women’s T20 World Cup: भारत ने आईसीसी वूमेन्स अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. रविवार (29 जनवरी) को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. इसके साथ ही भारत यह टूर्नामेंट जीतने वाला पहला देश बन गया. भारतीय टीम की खिताबी जीत में उसके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई.
Kudos to the India U19 team for winning the #U19T20WorldCup.This is a phenomenal achievement as our young cricketers have made the country proud. That the young players weren’t overawed by the big occasion speaks volume about their steely characters and temperament.
— Jay Shah (@JayShah) January 29, 2023
भारतीय महिला टीम ने U-19 Women’s T20 World Cup का खिताब जीत लिया. साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रनों पर ही सिमट गई थी. भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चली और शुरुआती ओवर से ही उसके विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए. भारत की ओर से टी. साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट चटकाए.
भारत की बेटियों ने रचा इतिहास
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦! 🏆🎉
Meet the winners of the inaugural #U19T20WorldCup
INDIA 🇮🇳 #TeamIndia pic.twitter.com/ljtScy6MXb
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
भारतीय महिला टीम ने पहली बार कोई वर्ल्ड कप खिताब जीता है. इससे पहले सीनियर टीम कुछ मौकों पर फाइनल तक तो पहुंचने में सफल रही थी लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी. अब भारत की यंग ब्रिगेड नेे ये सपना साकार कर दिखाया है.
भारत के 50 रन पूरे
भारतीय टीम ने अपने पचास रन पूरे कर लिए हैं. अब उसे जीत के लि 54 गेंदों में सिर्फ 19 रन की जरूरत है. सोम्या तिवारी 21 और जी. त्रिशा 9 रन पर खेल रही हैं.
टीम इंडिया बनी चैम्पियन(U-19 Women’s T20 World Cup)
भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. भारत ने 36 गेंद बाकी रहते ही आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं जी. त्रिशा ने भी 24 रनों की पारी खेली. कप्तान शेफाली वर्मा की बात करें तो उन्होंने 15 रनों का योगदान दिया.
Also Read: वनडे में नंबर-1 बना भारत- न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया..
भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए 69 रन की जरूरत
Innings Break!
Stupendous bowling effort from #TeamIndia as England are all out for 68 runs in 17.1 overs in the Finals of the #U19T20WorldCup 💪🙌#TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard – https://t.co/a9WgSfFv8z #INDvENG #U19T20WorldCup #Final pic.twitter.com/bDqutAaxxm
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप(U-19 Women’s T20 World Cup) जीतने के लिए महज 69 रनों का टारगेट मिला है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवरों में 68 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए रेयान मैक्डोनाल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. वहीं सोफिया स्मेल और एलेक्स स्टेनहाउस के बल्ले से 11-11 रन निकले. भारत की ओर से टी. साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं मन्नत कश्यप, सोनम .यादव और शेफाली वर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया.
Also Read: ICC T20I Player of the Year: यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज