Happy Children’s Day 2023 Wishes: बाल दिवस के मौके पर अपनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो इन शुभकामनाएं और संदेश को भेज सकते हैं। बचपन एक बेहद अनमोल खजाना है। इससे संबंधित पुरानी यादें व्यक्ति को भावुक कर देती हैं। वहीं दिनांक 14 नवंबर का दिन सभी के लिए बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन बाल दिवस मनाया जाता है।
Happy Children’s Day 2023 Wishes
बाल दिवस को लेकर बच्चे बहुत उत्साहित रहते हैं। इस मौके पर खास कार्यक्रमों का आयोजन होता है। लोग बच्चों को तोहफे देते हैं। वहीं हर व्यस्क के लिए भी बचपन बहुत यादगार होता है। लोगों को बड़े होने के बाद अपना बचपन(Happy Children’s Day 2023 Wishes) याद आता है। वह उस बचपन को दोबारा जीना चाहते हैं। ऐसे में बाल दिवस के मौके पर दोबारा अपने बचपन को याद करें। बाल दिवस के मौके पर बच्चों को खास संदेश भेजकर बाल दिवस की शुभकामनाएं दें, साथ ही अपने बचपन की यादों का ताजा करें।
मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेलने जाएंगे
साल भर हमने किया इंतजार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है।
हैप्पी चिल्डर्न डे
1.बच्चे (बच्चों को हैंडल करें के लिए टिप्स) हैं देश की प्रगति का आधार
करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
2.न रोने की वजह होती है,
ना हंसने का कोई बहाना।
ऐसा होता है बचपन,
जो मुझे खुलकर है बिताना।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
3.वो बचपन का जमाना था
जो खुशियों का खजाना था।
चांद पर जाने की चाहत थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
बाल दिवस कोट्स इन हिंदी (Childrens Day Quotes in Hindi)
5.जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं(Happy Children’s Day 2023 Wishes)!
6.बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना!
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसे जरूर पढ़ें – अपने पैरेंट्स से ये नेगेटिव चीजें सीख सकते हैं बच्चे
7.सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों (पेरेंटिंग टिप्स) को हंसाते चाचा नेहरू,
दिल के भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
बाल दिवस मैसेज इन हिंदी (Childrens Day Message in Hindi)
8.वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे!
बाल दिवस की शुभकामनाएं।
बाल दिवस 2023 स्टेटस इन हिंदी (Childrens Day Status in Hindi)
11.दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन;
दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है.
बाल दिवस की बधाई।
Also Read: Dhanteras 2023: इस धनतेरस पर ये समान खरीदना रहेगा शुभ?